New Delhi: धनतेरस से एक दिन पहले आम लोगों को बड़ी राहत मिली है। चांदी और सोने के दाम में अचानक गिरावट दर्ज की गई है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि 18 अक्टूबर (धनतेरस) को खरीदारों को इन धातुओं की खरीद पर अच्छा लाभ मिल सकता है। बीते कुछ हफ्तों से जहां चांदी और सोना अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच चुके थे, वहीं अब इनमें 2000 से लेकर 5000 रुपये तक की गिरावट देखी जा रही है।
चांदी हुई 5,000 रुपये तक सस्ती
धनतेरस से ठीक पहले MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर ट्रेड हो रही चांदी के 5 दिसंबर वायदा कॉन्ट्रैक्ट में भारी गिरावट देखी गई है। आज (17 अक्टूबर) MCX पर चांदी का भाव 1,65,760 रुपये प्रति किलो रहा, जबकि दिन के दौरान यह 1,70,400 रुपये प्रति किलो तक गया था। इस हिसाब से देखा जाए तो आज चांदी की कीमत में लगभग 5,000 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई है। अगर कल से तुलना करें तो भी चांदी 2000 रुपये प्रति किलो सस्ती हो चुकी है।
पूर्व DGP के बेटे की मौत, उत्तर प्रदेश से लेकर पंजाब तक मचा हड़कंप
बुलियन मार्केट में भी चांदी के दाम नीचे
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट पर भी चांदी के दाम गिरावट की ओर हैं। दोपहर 1 बजे चांदी का भाव 1,71,275 रुपये/किलो था। शाम तक यह घटकर 1,69,230 रुपये/किलो पर आ गया। इस तरह IBJA पर भी चांदी में 2000 रुपये से अधिक की गिरावट आई है, जिससे साफ है कि रिटेल मार्केट में भी कीमतें कल तक और कम हो सकती हैं।
सोना भी हुआ सस्ता, IBJA पर गिरा भाव
जहाँ MCX पर सोने की कीमत में हल्की तेजी रही, वहीं बुलियन मार्केट में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। IBJA के अनुसार 24 कैरेट सोना दोपहर में 1,30,874 रुपये शाम को 1,29,584 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना दोपहर में 1,30,350 रुपये शाम को 1,29,065 रुपये, 20 कैरेट 1,19,881 से 1,18,699 रुपये, 18 कैरेट 98,156 से 97,188 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इससे साफ है कि हर कैरेट के सोने में औसतन 1,000 से 1,200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की गिरावट आई है।
अभी कुछ दिन पहले तक रिकार्ड पर थे दाम
पिछले कुछ समय से चांदी और सोना लगातार महंगे हो रहे थे। चांदी का दाम 2 लाख रुपये प्रति किलो से ऊपर चला गया था सोना भी 1.30 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच चुका था। ऐसे में धनतेरस से पहले यह गिरावट ग्राहकों के लिए अवसर बनकर आई है। माना जा रहा है कि इसके चलते ज्वेलरी बाजारों में भीड़ बढ़ सकती है।
खरीदने का सुनहरा मौका?
विशेषज्ञों का मानना है कि धनतेरस पर सोने-चांदी की खरीदारी शुभ मानी जाती है और अब जब दामों में गिरावट आई है, तो यह सही समय हो सकता है निवेश या गहनों की खरीद का। हालांकि, MCX और IBJA की कीमतों के बीच अंतर, GST और मेकिंग चार्ज के कारण रिटेल दुकानों पर कीमत थोड़ी अलग हो सकती है।