Site icon Hindi Dynamite News

Red Fort Blast: पुलिस के हत्थे चढ़ा खाद-बीज विक्रेता, कर रहा था अमोनियम नाइट्रेट की सप्लाई

देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम को हुए भीषण धमाके के बाद एनआईए ने नूंह में छापेमारी कर खाद विक्रेता को हिरासत में लिया और ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है, जबकि खाद और उर्वरक विक्रेताओं में दहशत का माहौल है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Red Fort Blast: पुलिस के हत्थे चढ़ा खाद-बीज विक्रेता, कर रहा था अमोनियम नाइट्रेट की सप्लाई

New Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास  सोमवार को हुए बम धमाके से पूरा देश स्तब्ध और मार्माहत है। घटना के बाद NIA ने अपनी जांच तेज कर दी। फरीदाबाद से पकड़े गए डॉ मुजम्मिल को विस्फोटक सामग्री उपलब्ध कराने के आरोप में NIA टीम की बड़ी कर्रावाई सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, पिनगवां से खाद बीज विक्रेता को हिरासत में लिया गया है। आरोपी की पहचान डब्बू सिंगला निवासी पिनगवां के रूप में हुई है।

जांच में सामने आया है कि वह अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर मे अब तक करीब 300 किलो अमोनियम नाइट्रेट की सप्लाई कर चुका है।

घटना के बाद बम धमाके से जुड़े नए-नए पहलू सामने आ रहे हैं। 10 नवंबर की शाम 6.52 बजे हुए विस्फोट से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। 11 सेकेंड की इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लाल किले के सामने ट्रैफिक सिग्नल पर गाड़ियां रेंग रही हैं। तभी अचानक धमाका हुआ और वाहनों के परखच्चे उड़ गए।

जिले में संचालित एनजीओ के माध्यम से चल रही संस्थाओं की भी जांच शुरू कर दी गई है। मेवात में खाद, बीज और फर्टिलाइजर विक्रेताओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है, क्योंकि एनआईए टीम सभी संदिग्ध सप्लायर्स की पड़ताल कर रही है। जांच आगे बढ़ने पर और गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है।

Delhi Blast Case: फरीदाबाद से बदरपुर होते हुए लाल किला तक, दिल्ली ब्लास्ट में कार का रूट, जानिए पल-पल की अपडेट

बता दें कि महिपालपुर के रेडिसन के पास विस्फोट की सूचना मिली और पुलिस बल को तुरंत मौके पर भेजा गया। कॉल करने वाले से संपर्क किया गया और बताया गया कि जब वह गुरुग्राम जा रहा था, तभी एक तेज आवाज सुनाई दी। मौके पर कोई घटनास्थल नहीं मिला।

स्थानीय पूछताछ में एक गार्ड ने बताया कि धौला कुआं जा रही एक डीटीसी बस का पिछला टायर फट गया था, इसलिए यह आवाज आई थी। मौके पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। स्थिति सामान्य है और चिंता की कोई बात नहीं है।

क्या होता है अमोनियम नाइट्रेट

अमोनियम नाइट्रेट एक केमिकल कंपाउंड है, जिसका फॉर्मूला NH₄NO₃ है। सरल भाषा में समझें तो यह एक सफेद, क्रिस्टल जैसा ठोस होता है जो पानी में बहुत घुलनशील और थोड़ा-हायग्रोस्कोपिक (हवा से नमी सोख लेता है) होता है। अमोनियम नाइट्रेट अकेले आमतौर पर स्थिर होता है, लेकिन अगर यह धातु-दूषित हो, गीला हो, दबाव में रखा जाए या तेज़ गर्मी/हीट पर हो तो गंभीर आग या विस्फोट हो सकता है।

Exit mobile version