Site icon Hindi Dynamite News

‘व्हाइट चिनार कॉर्प्स’ की कार्रवाई से फेल हुई आतंकी घुसपैठ, ऑपरेशन ‘पिंपल’ में सेना की बड़ी सफलता

ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की बड़ी सफलता के बाद शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में भारतीय सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन ‘पिम्पल’ के तहत दो आतंकवादियों को मार गिराया। इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है।
Post Published By: Shiwali Keshari
Published:
‘व्हाइट चिनार कॉर्प्स’ की कार्रवाई से फेल हुई आतंकी घुसपैठ, ऑपरेशन ‘पिंपल’ में सेना की बड़ी सफलता

Jammu: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में भारतीय सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली हैं। सेना केव्हाइट चिनार कॉर्प्स‘ ने बड़ी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दियाआज यानि 8 नवबंर 2025 को सेना और सुरक्षा एजेंसियों के संयुक्त अभियान में दो आतंकियों को मार गिराया गया हैं। इस अभियान का नाम ऑपरेशन पिम्पल” रखा गया। जिसकी शुरुआत 7 नवंबर को मिली खुफिया जानकारी के बाद की गई थी।

ऑपरेशन कैसे चला?

भारतीय सेना की व्हाइट चिनार कॉर्प्सने बताया कि 7 नवंबर को उन्हें विशेष खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकीवादी पाकिस्तान की ओर से केरन सेक्टर के रास्ते भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त अभियान शुरू किया।

अनिल से शादी, आकाश से अफेयर… काजल की हत्या की कहानी ने हर किसी को किया दंग

सुरक्षा बलों ने सीमा के पास संदिग्ध गतिविधि देखी और आतंकियों को चुनौती दी। इसके जवाब में आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों को ढेर कर दिया। सेना के अनुसार, इलाके में अब भी तलाशी अभियान जारी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई और आतंकी छिपा न हो।

भारतीय ने दो आतंकियों ढेर किया ( Image Source: Internet)

किश्तवाड़ में पहले भी हुआ था एनकाउंटर

बुधवार यानि 5 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चाटरू इलाके में भी आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थीउस समय भी भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाया था। खुफिया जानकारी के आधार पर यह पता चला था कि कुछ आतंकी इलाके में छिपे हुए हैं। सुबह तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू की, जिसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई की।

IND vs AUS: कौन होगा बाहर और कौन अंदर? निर्णायक मुकाबले में कैसी होगी भारतीय टीम की प्लेइंग-11

सीमा पर सेना की चौकसी ने दिलाई सफलता

भारतीय सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्मX’ पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि उनकी सेना हमेशा अलर्ट मोड पर रहती हैं और किसी भी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। केरन सेक्टर, जो नियंत्रण रेखा (LoC) के पास स्थित है, आतंकियों की घुसपैठ के लिहाज से बेहद संवेदनशील इलाका माना जाता है।

Exit mobile version