New Delhi: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। टर्मिनल 3 पर खड़ी एक बस में अचानक आग लग गई, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई। बस का संचालन एयर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाता था, जो कई एयरलाइनों को ग्राउंड सर्विस उपलब्ध कराती है।
किसी के हताहत की खबर नहीं
घटना के समय बस विमान के पास खड़ी थी और सौभाग्य से उसमें कोई यात्री मौजूद नहीं था। जैसे ही आग की लपटें उठीं, कर्मचारियों ने तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर तेजी से आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी।
दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल 3 पर एयर इंडिया की बस में आग लग गई। और जानकारी का इंतजार हैं…#Delhi #DelhiAirPort #BREAKING #LatestNews #viral pic.twitter.com/oOtlBHdBaX
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 28, 2025
हवाई अड्डा प्राधिकरण ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। अधिकारियों के अनुसार, हादसे में किसी के घायल होने या किसी अन्य संपत्ति को नुकसान पहुंचने की जानकारी नहीं मिली है। एयरपोर्ट संचालन सामान्य रूप से जारी है।
अपडेट जारी है…

