Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा: टर्मिनल-3 पर बस में लगी भीषण आग, बड़ा नुकसान टला

दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा टल गया, जब एयर इंडिया एसएटीएस की बस में अचानक आग लग गई। सौभाग्य से, घटना के समय बस में कोई यात्री मौजूद नहीं था। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा: टर्मिनल-3 पर बस में लगी भीषण आग, बड़ा नुकसान टला

New Delhi: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। टर्मिनल 3 पर खड़ी एक बस में अचानक आग लग गई, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई। बस का संचालन एयर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाता था, जो कई एयरलाइनों को ग्राउंड सर्विस उपलब्ध कराती है।

किसी के हताहत की खबर नहीं

घटना के समय बस विमान के पास खड़ी थी और सौभाग्य से उसमें कोई यात्री मौजूद नहीं था। जैसे ही आग की लपटें उठीं, कर्मचारियों ने तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर तेजी से आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी।

हवाई अड्डा प्राधिकरण ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। अधिकारियों के अनुसार, हादसे में किसी के घायल होने या किसी अन्य संपत्ति को नुकसान पहुंचने की जानकारी नहीं मिली है। एयरपोर्ट संचालन सामान्य रूप से जारी है।

अपडेट जारी है…

Exit mobile version