गोवा नाइटक्लब अग्निकांड के आरोपी लुथरा ब्रदर्स को थाईलैंड से भारत वापस लाने के लिए सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। दोनों आरोपी भाइयों को रॉयल थाई पुलिस मंगलवार सुबह बैंकॉक से भारत के लिए रवाना करेगी।

लूथरा ब्रदर्स को थाईलैंड से दिल्ली लाया जाएगा
New Delhi: गोवा नाइटक्लब अग्निकांड मामले में फरार चल रहे लुथरा ब्रदर्स को थाईलैंड से भारत वापस लाने के लिए सभी पेपर वर्क पूरा कर लिया गया है। दोनों आरोपी भाइयों को रॉयल थाई पुलिस मंगलवार सुबह बैंकॉक से भारत के लिए रवाना करेगी और वे दोपहर तक दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां गोवा पुलिस उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार करेगी।
जानकारी के अनुसार दोनों भाई इंडिगो की फ्लाइट से मंगलवार दोपहर करीब 1.45 बजे दिल्ली एयरपोर्ट (संभवतः इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट) पहुंचेंगे। गोवा पुलिस की एक टीम पहले से ही दिल्ली एयरपोर्ट पर मौजूद रहेगी।
Delhi Pollution: दिल्ली की हवा में घुला जहर, दिल्ली सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
दिल्ली पुलिस की टीम भी उनकी सहायता के लिए उपस्थित रहेगी। लूथरा ब्रदर्स के भारत की धरती पर कदम रखते ही गोवा पुलिस उन्हें एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार करेगी।
गिरफ्तारी के बाद गोवा पुलिस लूथरा ब्रदर्स को सीधे कोर्ट में पेश करेगी। दिल्ली कोर्ट में गोवा पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए गोवा ले जाने के लिए ट्रांजिट रिमांड की मांग करेगी। ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद गोवा पुलिस देर रात तक दोनों भाइयों को लेकर गोवा पहुंच जाएगी, जहां उन्हें आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।
गौरतलब है कि उत्तरी गोवा के अरपोरा स्थित 'बर्च बाय रोमियो लेन' नाइटक्लब में 6 दिसंबर को हुए भीषण अग्निकांड में 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। उसी रात लुथरा ब्रदर्स थाइलैंड भाग निकले थे। उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था और पासपोर्ट भी निलंबित कर दिए गए थे।
थाईलैंड पुलिस ने भारतीय एजेंसियों के अनुरोध पर उन्हें फुकेट में हिरासत में लिया था। अब डिपोर्टेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और वे भारत लाए जा रहे हैं।
इस मामले में गोवा पुलिस ने अब तक क्लब के कई कर्मचारियों और एक सह-मालिक अजय गुप्ता को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि क्लब में सुरक्षा मानकों को लेकर घोर लापरवाही की गई थी। दोनों भाइयों पर गैर-इरादतन हत्या और लापरवाही के गंभीर आरोप लगे हैं। मामले की आगे की जांच जारी है और दोनों की गिरफ्तारी से कई नए खुलासे होने की उम्मीद है।