Site icon Hindi Dynamite News

विश्वास नहीं होता! यह लग्जरी कार हुई 20 लाख रुपये सस्ती, जानें क्या है वजह?

GST में बदलाव के बाद Lexus ने अपनी कई लग्जरी कारों की कीमत में भारी कटौती की है। 22 सितंबर से नई दरें लागू होंगी। इससे लग्जरी कार खरीदने वालों को अब बड़ा फायदा मिलने वाला है।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
विश्वास नहीं होता! यह लग्जरी कार हुई 20 लाख रुपये सस्ती, जानें क्या है वजह?

New Delhi: भारत में GST परिषद की हालिया बैठक के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर में हलचल तेज हो गई है। कई वाहन निर्माताओं ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। लक्ज़री वाहन निर्माता Lexus ने भी अपने पोर्टफोलियो की कई प्रमुख कारों के दाम घटा दिए हैं, जिससे अब इन शानदार गाड़ियों को खरीदना आम ग्राहकों के लिए कुछ हद तक सुलभ हो गया है।

Lexus को खरीदना हुआ और आसान

Lexus ने अपने ES 300h, NX 350h, RX 350h, RX 500h, LM 350h और LX 500d जैसी प्रीमियम गाड़ियों की कीमतों में 1.47 लाख से लेकर 20.80 लाख रुपये तक की भारी कटौती की है। यह कटौती जीएसटी दरों में हाल ही में हुए बदलाव के बाद संभव हो सकी है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से देशभर में लागू की जाएंगी। ग्राहक इस तारीख के बाद नई दरों पर इन कारों को खरीद सकेंगे।

Tata और Mahindra के बाद Toyota ने घटाए कारों के रेट, Fortuner हुई साढ़े तीन लाख रुपये सस्ती, जानें बाकी की कीमत

किस मॉडल में कितनी कीमत घटी?

ES 300h: 1.47 लाख रुपये
NX 350h: 1.58 लाख रुपये
RX 350h: 2.10 लाख रुपये
RX 500h: 2.58 लाख रुपये
LM 350h: 5.77 लाख रुपये
LX 500d: 20.80 लाख रुपये

GST स्लैब में क्या हुआ बदलाव?

जीएसटी परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि वाहनों पर लगने वाली कर दरों को फिर से तय किया जाएगा। इसके तहत, कुछ विशेष कैटेगरी की गाड़ियों पर कर दर में छूट दी गई, जिससे ऑन-रोड कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है। सरकार का यह कदम ऑटोमोबाइल सेक्टर को गति देने और उपभोक्ताओं को राहत देने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

Tata Motors की Land Rover में ऐसा क्या हुआ? थम गई पूरी कंपनी, कर्मचारी नहीं जा रहे ऑफिस

अन्य निर्माता भी दे रहे कीमतों में राहत

Lexus के साथ-साथ कई अन्य वाहन निर्माता जैसे Mercedes-Benz, Audi, Hyundai, Tata Motors, Mahindra, Skoda, Toyota, Nissan और MG Motor ने भी अपने कुछ मॉडलों की कीमतों में संशोधन की घोषणा की है। इससे ग्राहकों को इस त्योहारी सीजन में गाड़ियों पर आकर्षक ऑफर्स और छूट मिलने की उम्मीद है।

Exit mobile version