Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Rain: दिल्ली में मौसम ने ली फिर ली करवट, झमाझम बारिश से भरा पानी

देश की राजधानी दिल्ली में रविवार की शाम मौसम ने दिनभर उमस भरी गर्मी के बाद करवट ली और शाम को झमाझम बारिश ने लोगों के चेहरे मुस्कान छोड़ दी।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Delhi Rain: दिल्ली में मौसम ने ली फिर ली करवट, झमाझम बारिश से भरा पानी

Delhi Rain: देश की राजधानी दिल्ली में रविवार की शाम मौसम ने दिनभर उमस भरी गर्मी के बाद करवट ली और शाम को झमाझम बारिश ने लोगों के चेहरे मुस्कान छोड़ दी।

दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम अचानक बदल गया और झमाझम बारिश हो रही है। इससे पहले रविवार सुबह बारिश हुई जिससे कई जगहों पर जलभराव हुआ। मौसम विभाग ने पहले ही भारी बारिश की संभावना जताई थी। विभाग के अनुसार गरज के साथ बादल बिजली और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में मानसून की सक्रियता के चलते अगले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर बारिश की संभावना है। फिरोज शाह रोड पर सुबह के समय बारिश के दृश्यों ने जहां कुछ लोगों के लिए राहत भरी तस्वीरें पेश कीं, वहीं निचले इलाकों में जलभराव ने स्थानीय प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े किए। स्थानीय निवासियों ने शिकायत की कि जल निकासी व्यवस्था की कमी के कारण हर बारिश में सड़कें तालाब बन जाती हैं।

बता दें कि रविवार के दिन दफ्तर में छुट्टी होने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था पर ज्यादा असर नहीं दिख रहा है। गाड़ियां आराम से सड़क पर गुजर रही हैं। हालांकि, कुछ जगहों पर सड़क पर पानी लबालब भर गया है। जिसके चलते कुछ देर बाद लोगों को आने-जाने में परेशानी हो सकती है। दिल्ली के कर्तव्य पथ पर इंडिया गेट क्षेत्र में भारी बारिश देखी गई। बारिश से बचने के लिए इंडिया गेट देखने आए लोगों को इधर-उधर भागते देखा गया।

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए टीमें तैनात करने का दावा किया है। यातायात पुलिस ने लोगों से प्रभावित क्षेत्रों में सावधानी बरतने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी है। बारिश से तापमान में कमी आई है, लेकिन दिल्लीवासियों ने प्रशासन से जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है।

अगले 2 घंटे अलर्ट

वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने शाम के बुलेटिन में कहा कि दिल्ली के कई इलाकों में अगले दो घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। लोगों से गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।

पड़ोसी राज्यों में भी बारिश के आसार

इसके अलावा, इस दौरान दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा के सोनीपत, खरखौदा, झज्जर, फरुखनगर, सोहाना, पलवल और नूंह में गरज, बिजली और 30-40 किलोमीटर की तेज़ हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।

Exit mobile version