Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Double Murder: धनतेरस पर दिल्ली में डबल मर्डर; लव ट्राएंगल में ऐसे गई जान

दिल्ली में धनतेरस की रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक लव ट्राएंगल में 2 लोगों की जान चली गई। महिला और उसके प्रेमी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। त्यौहार की रौनक के बीच घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Delhi Double Murder: धनतेरस पर दिल्ली में डबल मर्डर; लव ट्राएंगल में ऐसे गई जान

New Delhi: दिल्ली के नबी करीम इलाके में धनतेरस की रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक लव ट्राएंगल में 2 लोगों की जान चली गई। महिला और उसके प्रेमी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जबकि महिला का पति घायल हो गया। घटना शनिवार को नबी करीम के कुतुब रोड की है। जब महिला और उसका पति अपनी मां से मिलने आए थे।

ऐसे हुई वारदात ?

आकाश और उसकी पत्नी अपनी मां से मिलने शनिवार को नबी करीम के कुतुब रोड आए थे। इसी दौरान यहां शालिनी का प्रेमी आशु पहुंच गया और कथित तौर पर आकाश पर चाकू से हमला करने की कोशिश की। हालांकि, आकाश खुद को हमले से बचाने में कामयाब रहा। इसके बाद आशु ने शालिनी पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए। जब आकाश ने शालिनी को बचाने की कोशिश की, तो आशु ने आकाश पर भी हमला कर दिया।

चाकू से किया हमला

पुलिस के अनुसार, घटना 18 अक्टूबर की रात करीब 10:15 बजे की है। आकाश अपनी पत्नी शालिनी के साथ उसकी मां शीला से मिलने कुतुब रोड, नबी करीम पहुंचा था। उसी समय, आशु वहां पहुंचा और कथित तौर पर आकाश पर चाकू से हमला करने की कोशिश की। आकाश किसी तरह हमले से बच निकला।

जिसके बाद ई-रिक्शा में बैठी शालिनी को देखकर, आशु ने कथित तौर पर उस पर चाकू से कई वार किए। आकाश ने देखा कि आशु उसकी पत्नी पर हमला कर रहा है, तो उसने बीच-बचाव किया और अपनी पत्नी को आशु से छुड़ाने की कोशिश की। जब आकाश ने हमला रोकने के लिए बीच-बचाव किया, तो आशु ने उसे भी चाकू मार दिया। इसके बाद आकाश ने आशु को काबू में किया और उसी चाकू से उस पर भी वार कर दिया।

घायल शालिनी और आकाश को शालिनी के भाई रोहित ने एलएचएमसी अस्पताल पहुंचाया, जबकि पुलिस ने आशु को वहीं पहुंचाया। डॉक्टरों ने शालिनी और आशु दोनों को मृत घोषित कर दिया, जबकि आकाश का इलाज जारी है।

मृतकों की हुई पहचान

मृतकों की पहचान आशु उर्फ शैलेंद्र (उम्र 34, अमरपुरी, नबी करीम, दिल्ली) शालिनी (उम्र 22, पत्नी आकाश, निवासी बगीचा प्रताप नगर, दिल्ली) के रूप में हुई है। वहीं पति आकाश (उम्र 23, प्रताप नगर, दिल्ली) घायल है और अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने धारा 103(1)/109(1)बीएनएस के तहत FIR दर्ज की है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।

Exit mobile version