दिल्ली में घने कोहरे के कारण IGI एयरपोर्ट पर 300 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुईं। 148 फ्लाइट्स रद्द, 200 देरी से चलीं। रेल सेवाएं भी लेट रहीं और राजधानी का AQI ‘बहुत खराब’ स्तर पर पहुंच गया।

IGI एयरपोर्ट पर 300 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित (Img Source: Google)
New Delhi: साल 2025 के आखिरी दिन बुधवार को राजधानी दिल्ली घने कोहरे और खराब विजिबिलिटी की चपेट में नजर आई। सुबह से ही कोहरे की मोटी चादर छाए रहने के कारण हवाई और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) पर उड़ान संचालन सबसे ज्यादा प्रभावित रहा, जहां 300 से अधिक फ्लाइट्स पर असर पड़ा।
उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, खराब मौसम और बेहद कम दृश्यता के चलते कुल 148 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। इनमें 78 आगमन और 70 प्रस्थान उड़ानें शामिल हैं। इसके अलावा करीब 200 उड़ानें तय समय से देरी से संचालित हुईं, जबकि दो फ्लाइट्स को अन्य हवाई अड्डों की ओर डायवर्ट करना पड़ा। कई यात्रियों को घंटों एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा, जिससे नए साल से पहले उनकी यात्रा योजनाएं बिगड़ गईं।
घने कोहरे को देखते हुए इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइसजेट समेत कई प्रमुख एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की। एयरलाइंस ने साफ कहा कि यात्री एयरपोर्ट निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का लेटेस्ट स्टेटस जरूर जांच लें। IGI एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि उड़ानों का संचालन CAT III प्रोटोकॉल के तहत किया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद देरी और रद्दीकरण की स्थिति बनी हुई है।
एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि ग्राउंड स्टाफ और ऑपरेशनल टीमें पूरी तरह अलर्ट पर हैं और यात्रियों की हरसंभव मदद की जा रही है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि किसी भी अपडेट के लिए सीधे संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।
Dense Fog in Delhi: दिल्ली में घना कोहरा, जानिये कड़ाके की ठंड के बीच कहां पहुंचा न्यूनतम तापमान
दिल्ली में कोहरे का असर सिर्फ हवाई सेवाओं तक सीमित नहीं रहा। रेल यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ। कई लंबी दूरी की ट्रेनें घंटों देरी से चलीं, जिससे नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली। खराब विजिबिलिटी के कारण ट्रेनों की रफ्तार कम रखी गई, जिससे सफर का समय और बढ़ गया। यात्री प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के इंतजार में परेशान नजर आए। खासतौर पर वे लोग ज्यादा प्रभावित हुए, जो नए साल से पहले अपने घर पहुंचना चाहते थे।
कोहरे के साथ-साथ राजधानी की वायु गुणवत्ता भी बेहद खराब बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के Sameer ऐप के अनुसार बुधवार सुबह करीब 6:05 बजे दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 383 दर्ज किया गया। यह स्तर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है और ‘गंभीर’ स्थिति के बेहद करीब है। खराब हवा के कारण सांस के मरीजों, बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
Delhi Fog Emergency: कोहरे का रेड अलर्ट, सफदरजंग में जीरो विजिबिलिटी; 152 उड़ानें रद्द
प्रशासन, एयरपोर्ट अथॉरिटी और रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले फ्लाइट और ट्रेन की स्थिति जरूर जांचें। साथ ही अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलें, ताकि कोहरे के कारण होने वाली असुविधा से बचा जा सके। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी सुबह के समय कोहरा बने रहने की संभावना है।