Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Blast Updates: डॉ. शाहीन के Ex Husband ने तोड़ी चुप्पी, खोल दिया अपनी बीवी का गहरा राज, 2012 से था शांत

दिल्ली धमाके और फरीदाबाद आतंकी साजिश में डॉ. शाहीन अंसारी का नाम सामने आने के बाद उनके पूर्व पति डॉ. जफर हयात ने कहा है कि 2012 में उनका तलाक हो गया था और तब से कोई संपर्क नहीं रहा। कानपुर मेडिकल कॉलेज में कार्यरत डॉ. जफर ने बताया कि शाहीन लिबरल सोच की थी और विदेश में बसने का सपना रखती थी।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
Delhi Blast Updates: डॉ. शाहीन के Ex Husband ने तोड़ी चुप्पी, खोल दिया अपनी बीवी का गहरा राज, 2012 से था शांत

New Delhi: दिल्ली में हुए धमाके और हरियाणा के फरीदाबाद में सामने आई आतंकी साजिश में डॉ. शाहीन अंसारी का नाम आने के बाद अब उनके पूर्व पति डॉक्टर जफर हयात सामने आए हैं। कानपुर मेडिकल कॉलेज में तैनात डॉ. जफर ने पहली बार मीडिया से बातचीत में शाहीन से अपने संबंधों और बीते वैवाहिक जीवन के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि साल 2012 में ही उनका शाहीन से तलाक हो गया था और तब से अब तक उनका कोई संपर्क नहीं रहा।

अरेंज मैरिज और छह साल में खत्म हुआ रिश्ता

डॉ. जफर ने बताया कि उनकी और शाहीन की शादी साल 2006 में एक अरेंज मैरिज के रूप में हुई थी। शादी के कुछ साल बाद उनके दो बच्चे हुए, जो अब उन्हीं के साथ रहते हैं। उन्होंने कहा, “मैं और शाहीन शादी के बाद कुछ साल साथ रहे, लेकिन विचारों में मतभेद बढ़ते गए। आखिरकार 2012 में हमने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। तब से अब तक उसका कोई संपर्क नहीं है।”

Delhi Blast Case: कौन हैं वो ‘शेर’ अफसर जो सुलझाएंगे दिल्ली ब्लास्ट की गुत्थी; जानिए उनकी चौंकाने वाली कहानी

डॉ. जफर ने बताया कि तलाक के बाद से उन्होंने न तो शाहीन से बात की और न ही उसके ठिकाने या कामकाज के बारे में कोई जानकारी रखी। उन्होंने कहा, “वो कहां रहती है, क्या करती है…मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता। मेरे बच्चों को भी उससे जुड़ी कोई जानकारी नहीं है।”

“वो लिबरल थी, धर्म के प्रति ज्यादा झुकाव नहीं था”

शाहीन के स्वभाव के बारे में पूछे जाने पर डॉ. जफर ने कहा, “जब हम साथ थे, तब वो काफी लिबरल सोच की थी। धर्म के प्रति उनमें कोई कट्टर झुकाव नहीं था। उन्होंने कभी ऐसी बातें नहीं कीं, जिससे लगे कि वो किसी कट्टरपंथी विचार से जुड़ी हों।” उन्होंने बताया कि शाहीन का सपना था कि दोनों ऑस्ट्रेलिया या यूरोप में जाकर बसें, लेकिन उन्होंने विदेश जाने से इनकार कर दिया। जफर ने कहा “शायद यही बात हमारे बीच दूरी की वजह बनी।” उन्होंने आगे बताया कि जब उनकी शादी हुई थी, तब शाहीन के छोटे भाई डॉ. परवेज़ एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे। जफर ने कहा, “वो बहुत शांत स्वभाव का था, ज्यादा बात नहीं करता था।”

“बच्चों को कुछ नहीं बताया, जो खबरों में है, वही पहली बार सुना”

डॉ. जफर हयात ने कहा कि उन्होंने अपने बच्चों को शाहीन के बारे में कभी कुछ नहीं बताया। “जो बातें अब खबरों में सामने आ रही हैं, वो मेरे लिए भी उतनी ही चौंकाने वाली हैं। उसने ऐसा क्यों किया, इसके बारे में वही बता सकती है।” उन्होंने कहा कि दिल्ली ब्लास्ट और फरीदाबाद मॉड्यूल में उसका नाम सामने आना उनके लिए किसी सदमे से कम नहीं है।

बड़े भाई मोहम्मद शोएब ने भी जताई हैरानी

इधर, शाहीन और परवेज़ के बड़े भाई मोहम्मद शोएब ने भी दोनों के खिलाफ लगे आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “मुझे यकीन नहीं हो रहा कि शाहीन और परवेज़ ऐसा कुछ कर सकते हैं। शाहीन तो बचपन से ही पढ़ाई में बहुत तेज थी। हमारे परिवार का कभी किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि से कोई लेना-देना नहीं रहा।”

क्या आप बैंकिंग में करियर बनाना चाहते हैं? बैंक ऑफ बड़ौदा ने दिया मौका, जानें कौन कर सकता है आवेदन

शोएब ने बताया कि पारिवारिक मतभेदों के चलते परिवार का पिछले चार सालों से शाहीन से कोई संपर्क नहीं था। उन्होंने कहा, “वो हमारे घर नहीं आती-जाती थी। हमारे लिए भी ये खबर किसी सदमे से कम नहीं है। मुझे भरोसा है कि सच सामने आने के बाद तस्वीर साफ होगी।”

परिवार और पूर्व पति दोनों हैरान

डॉ. शाहीन के पूर्व पति और परिवार दोनों का कहना है कि उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि वह किसी ऐसी गतिविधि में शामिल हो सकती हैं। फिलहाल एनआईए और एटीएस दोनों ही डॉ. शाहीन, उनके भाई डॉ. परवेज़ आलम और संबंधित लोगों से पूछताछ कर रहे हैं।

Exit mobile version