Site icon Hindi Dynamite News

Covid-19: दिल्ली में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले,जानें पूरी खबर

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 15 दिनों में देखी गई संक्रमण की रफ्तार चिंता का विषय बन गई है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
Published:
Covid-19: दिल्ली में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले,जानें पूरी खबर

नई दिल्ली: देश में लगातार कोरोना वायरस के मामले  बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 15 दिनों में देखी गई संक्रमण की रफ्तार चिंता का विषय है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक,3961 मामले देश में है। कोरोना से 4 लोगों की मौत हुई है। पिछले घंटे में सबसे ज्यादा केस दिल्ली में पाए गए हैं। वहीं अच्छी खबर ये भी है कि 370 लोग ठीक भी हुए हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के गोदावरी हॉस्टल में कोरोना का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें कैंपस परिसर में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए निर्देश दिए गए हैं। कोविड निगरानी समिति स्कूलों और केंद्रों में बनाने की सलाह जारी की गई है।

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के सात नए मामले

जानकारी के मुताबिक,जम्मू-कश्मीर में कोरोना के सात नए मामले आने के बाद वहीं सतर्कता बढ़ा दी गई है। साथ मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन की तैयरियों के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक, सरकार के तरफ से अभी तक कोई एडवाइजरी नहीं जारी की गई है। वहीं एहतियात के तौर पर अस्पतालों को तैयारियां पूरी करने को कहा गया है।

जनवरी से अब तक 436 कोरोना मरीजों की पुष्टि

जानकारी के मुताबिक,  दिल्ली में एक जनवरी से अब तक 436 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 357 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना के इलाज के लिए अस्पतालों में पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। साथ ही निजी अस्पतालों का भी सहयोग लिया गया है।

परेशानियों को ध्यान में रखते हुए सभी लोगों को सतर्क

मरीजों को फिलहाल डरने की जरूरत नहीं है। यहां पिछले 24 घंटे में 47 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है, कोरोना से होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए सभी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोग, कोमॉर्बिडिटी के शिकार या जो गर्भवती हैं उन्हें विशेष एहतियात बरतनी चाहिए। हाल ही में हुए एक अध्ययन में शोधकर्ताओं ने कहा है कि गर्भावस्था के दौरान संक्रमण से गर्भपात और अन्य जटिलताओं का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।

 

Exit mobile version