Site icon Hindi Dynamite News

Chhattisgarh Naxal Encounter: बीजापुर में 4 इनामी माओवादी ढेर, हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। बासागुड़ा थाना क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए जिसमें दो महिला नक्सली शामिल थी।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Chhattisgarh Naxal Encounter: बीजापुर में 4 इनामी माओवादी ढेर, हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद

Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने दक्षिण-पश्चिमी सरहदी जंगलों में मुठभेड़ में दो महिला माओवादियों समेत 17 लाख रुपए के इनामी चार माओवादियों को ढेर कर दिया। मारे गए माओवादी दक्षिण सब जोनल ब्यूरो से जुड़े एसीएम स्तर के कमांडर थे।

मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और नक्सल सामग्री भी जब्त की गई है।

बीजापुर के एसपी जितेन्द्र यादव ने जानकारी दी कि बासागुड़ा और गंगलूर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती जंगलों में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर डीआरजी बीजापुर की टीम ने 26 जुलाई की शाम सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान पुलिस टीम और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ होती रही, जिसमें चार माओवादी मारे गए।

जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से  1 एसएलआर, 3 मैगजीन, 15 जिंदा राउंड 1 इंसास रायफल, 3 मैगजीन, 40 जिंदा राउंड 01 .303 रायफल, 1 मैगजीन, 16 राउंड, 1 बीजीएल लांचर (3 सेल), 1 सिंगल शॉट 315 बोर, 1 12 बोर बंदूक, 12 राउंड, एके-47 के 8 जिंदा राउंड, 03 बीजीएल छोटे सेल, 1 ग्रेनेड नक्सली प्रचार सामग्री, दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की।

मारे गए माओवादियों की पहचान निम्न के रूप में हुई है।

1. हुंगा – एसीएम, प्लाटून नंबर 10, दक्षिण सब जोनल ब्यूरो (इनाम 5 लाख)
2. लक्खे – एसीएम, प्लाटून नंबर 30, दक्षिण सब जोनल ब्यूरो (इनाम ₹5 लाख)
3. भीमे – एसीएम, दक्षिण सब जोनल ब्यूरो (इनाम ₹5 लाख)
4. निहाल उर्फ राहुल– पार्टी सदस्य, संतोष कम्युनिकेशन टीम हेड का गार्ड (इनाम ₹2 लाख) इनमें से दो महिला माओवादी थीं, जिनकी शिनाख्त भी उपरोक्त सूची में शामिल है।

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज  सुन्दरराज पी. ने बताया कि वर्ष 2025 में भी बस्तर संभाग में प्रतिबंधित एवं गैरकानूनी सीपीआई (माओवादी) संगठन के विरुद्ध सुरक्षा बलों द्वारा सघन और निरंतर अभियान संचालित किए जा रहे हैं। इन अभियानों के तहत पिछले 19 महीनों (जनवरी 2024 से जुलाई 2025) में 425 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं, जो सुरक्षा तंत्र की प्रभावी रणनीति, साहसिक कार्रवाई और जनसमर्थन का प्रतीक है।

पुलिस महानिरीक्षक ने  बताया कि मानसून की कठिन परिस्थितियाँ लगातार वर्षा, दुर्गम जंगल-पहाड़ी इलाके और जोखिमभरे रास्ते भी सुरक्षा बलों के जोश को डिगा नहीं पाई हैं। सभी बल कठिन भौगोलिक और मौसमीय चुनौतियों के बावजूद पूरे समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं।

इससे पहले शनिवार सुबह झारखंड के गुमला में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। लावादग गांव में मौजूद झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) के तीन नक्सली को ढेर किया गया जबकि दो नक्सली भागने में सफल रहे।  मौके से एक एके-47 राइफल और दो इंसास राइफलें बरामद जबकि दो नक्सली भागने में सकी गई हैं।

Exit mobile version