70 लाख की रिश्वत! CBI ने झांसी CGST डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी समेत पांच गिरफ्तार

झांसी में बड़ी कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने 70 लाख की रिश्वत लेने के आरोप में दो GST सुपरिटेंडेंट, एक वकील और कंपनी मालिक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिकारी ने GST मामले में ₹1.5 करोड़ की रिश्वत मांगी थी जिसके बाद ₹70 लाख नकद के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया हैं।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 31 December 2025, 5:13 PM IST

New Delhi: सीबीआई ने झांसी में बड़ी कार्रवाई करते हुए 70 लाख की रिश्वत लेने के आरोप में दो GST सुपरिटेंडेंट, एक वकील और कंपनी मालिक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिकारी ने GST मामले में ₹1.5 करोड़ की रिश्वत मांगी थी जिसके बाद ₹70 लाख नकद के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया हैं। इसके बाद छापेमारी में 90 लाख बरामद किये, पूरे मामले में 1.60 करोड़ की बरामदगी की गई हैं।

बुधवार को सीबीआई की दो टीमों के छापा मारने की सूचना से खलबली मच गई। जांच एजेंसी ने जीएसटी के वकील नरेश कुमार गुप्ता के घर लगभग दो घंटे की पूछताछ के बाद बड़ी कार्रवाई की। नवाबाद थाना क्षेत्र में सीबीआई ने बड़े भ्रष्टाचार मामले में छापा मारा और सीजीएसटी की डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी के साथ दो सुपरिटेंडेंट अनिल तिवारी और अजय कुमार शर्मा को 70 लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया। इसके साथ ही एक करोड़ 60 लाख रुपये नकद और जेवर जब्त किए है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

1. प्रभा भंडारी (IRS-C&IT 2016), डिप्टी कमिश्नर; CGST, झांसी में तैनात

2. अनिल तिवारी, सुपरिटेंडेंट; CGST, झांसी में तैनात;

3. अजय कुमार शर्मा, सुपरिटेंडेंट, CGST, झांसी में तैनात;

4. राजू मंगतानी, M/s जय दुर्गा हार्डवेयर के मालिक

5. नरेश कुमार गुप्ता, एडवोकेट

सीबीआई ने घूस मांगने के प्रकरण में मंगलवार को पड़ताल शुरू की और सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स के ऑफिस में रिश्वतखोरी रैकेट का भंडाफोड़ किया। तलाशी के दौरान इनके पास से 90 लाख रुपये, कई सम्पत्ति दस्तावेज समेत सोने-चांदी के जेवरात बरामद हुये।

इनके पास से बरामद माल की कीमत 1.60 करोड़ आंकी गई है। बताया गया है कि अधीक्षक अनिल तिवारी, अधीक्षक अजय शर्मा, अधिवक्ता नरेश गुप्ता मिलकर जीएसटी कर चोरी के मामले निपटाते थे।

 

Location : 
  • Jhansi

Published : 
  • 31 December 2025, 5:13 PM IST