Jodhpur: जोधपुर के सेंट्रल जेल में यौन ‘शोषण’ मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम बापू को शुक्रवार को मेडिकल ग्राउंड पर ज़मानत मिलने के बाद उनकी जो तस्वीरें वायरल हुई है, उसने सबको हैरान करके रख दिया है। जिस आसाराम को सालों से लोग व्हीलचेयर या सहारे के साथ देखते थे, वही अब बिना किसी मदद के सीढ़ियों से उतरते और खुद के पैरों पर चलते हुए नजर आए। जहां वे अपने समर्थकों से मिलते दिखें।
ये फोटो उस समय की हैं, जब आसाराम एक अस्पताल में इलाज कराने के बाद अपने आश्रम जा रहे थे। उन्हें राजस्थान और गुजरात हाई कोर्ट दोनों से छह महीने की जमानत मिली है। कोर्ट ने उनकी गंभीर स्थिति और उम्र का ध्यान रखते हुए जमानत दी है। वहीं जमानत मिलते ही आसाराम और उनके अनुयायियों के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दे रही हैं।
आसाराम को क्यों मिला आजीवन कारावास
साल 2013 में आसाराम ने एक नाबालिक का यौन शोषण किया थी जिसके आरोप में जोधपुर विशेष अदालत ने 25 अप्रैल 2018 को पॉक्सो एक्ट के तहत उम्रकैद की सजा सुनाई थी। लगभग 12 साल की कैद के बाद आसाराम को पहली बार जनवरी 2025 में स्वास्थ्य कारणों से अंतरिम जमानत मिली थी, जिसके बाद उन्हें इन कारणों की वजह बार-बार जमानत लेते रहें हैं। हाल ही में आसाराम बापू की बिना व्हीलचेयर के सहारे चलने वाली तस्वीर वायरल हो रही है जोकि पिछले तस्वीर के बिल्कुल विपरीत हैं। उन्हें स्वस्थ देखकर उनके अनुयायी भी खुश दिखें।
अब सवाल यह है कि क्या जमानत की अवधि के दौरान आसाराम बापू वास्तव में इलाज करवाएंगे या यह अवधि समर्थकों से मिलने और अपने प्रभाव को फिर से स्थापित करने में बिताएंगे। इस बीच, विपक्षी दलों और सामाजिक संगठनों ने सरकार पर “दोहरा रवैया” अपनाने का आरोप लगाया है।
IND vs AUS: कौन करेगा गाबा का किला फतेह? जानें भारत-ऑस्ट्रेलिया का हेड टू हेड रिकॉर्ड
सूत्रों के मुताबिक, आसाराम को अब आगे की स्वास्थ्य जांच के लिए गुजरात के अहमदाबाद ले जाया जा सकता है। लेकिन अभी तो आसाराम बापू की नई फिटनेस चर्चा का विषय बनी हुई हैं। छह माह की जमानत अवधि के दौरान आसाराम को अदालत द्वारा निर्धारित सभी नियमों और शर्तों का पालन करना होगा।

