Noida: नोएडा में दिवाली की रात भारी आतिशबाजी और मौसमी परिस्थितियों के कारण वायु गुणवत्ता सोमवार रात से ही गंभीर स्तर पर पहुंच गई है। देर रात 11 बजे से 12 बजे के बीच नोएडा के कई क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 372 से ऊपर दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी के करीब है। नोएडा के सभी चार मॉनिटरिंग स्टेशनों- सेक्टर-125, सेक्टर-62, सेक्टर-1 और सेक्टर-116 पर हवा की गुणवत्ता चिंताजनक स्थिति में रही। वहीं पड़ोसी दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण स्तर ‘रेड जोन’ में पहुंच गया, जहां AQI 400 तक दर्ज हुआ।
‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच सकती है वायु गुणवत्ता
सेक्टर-1 में वायु गुणवत्ता सबसे खराब रही, जहां AQI 372 तक पहुंच गया। इसके अलावा सेक्टर-125 और सेक्टर-116 में 352 और सेक्टर-62 में 296 तक प्रदूषण दर्ज हुआ। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में प्रदूषण का स्तर और बढ़ सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि मंगलवार और बुधवार को नोएडा की वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच सकती है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी गंभीर परेशानियां हो सकती हैं।
हमीरपुर में दीपावली पर बड़ा हादसा टला, पटाखों से लगी आग में आधा दर्जन बाइक खाक; पढ़ें पूरी खबर
वायु गुणवत्ता सूचकांक के मान इस प्रकार हैं
CPCB के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक के मान इस प्रकार हैं: 0 से 50 ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी। नोएडा और दिल्ली में फिलहाल ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ स्तर के बीच प्रदूषण दर्ज हो रहा है, जो चिंता का विषय है।
जनता से प्रदूषण कम करने के लिए सहयोग की अपील
वायु गुणवत्ता की लगातार बिगड़ती स्थिति को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने एक दिन पहले ही दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) के दूसरे चरण की प्रतिबंधात्मक कार्रवाइयों को लागू किया है। अधिकारियों ने जनता से प्रदूषण कम करने के लिए सहयोग की अपील की है।
आंशिक बादल और धुंध छाने की स्थिति बनी रहेगी
मौसम विभाग ने भी प्रदूषण बढ़ने की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार मंगलवार को एनसीआर के कई इलाकों में धुंध और स्मॉग की संभावना है, जिससे दृष्टि बाधित हो सकती है। दोपहर के बाद आसमान में आंशिक बादल और धुंध छाने की स्थिति बनी रहेगी। बुधवार सुबह भी हल्के से मध्यम कोहरे या स्मॉग की संभावना जताई गई है, जो सांस लेने वालों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।
महराजगंज में जमीन के लिए इंसानियत हुई शर्मसार; पड़ोसियों ने ली बुजुर्ग की जान, गांव में दहशत
खुशियां मनाने के बाद अब प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई शुरू
विशेषज्ञों ने लोगों को सलाह दी है कि वे बाहर कम निकलें, विशेषकर बच्चों, बुजुर्गों और श्वसन रोग से पीड़ित मरीजों को अधिक सावधानी बरतनी चाहिए। मास्क पहनना और प्रदूषण से बचाव के लिए एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करने की भी सलाह दी गई है। साथ ही लोगों से आग जलाने और वाहनों के अनावश्यक इस्तेमाल से बचने की अपील की गई है, जिससे प्रदूषण स्तर को नियंत्रित किया जा सके। नोएडा और दिल्ली एनसीआर की जनता दिवाली की खुशियां मनाने के बाद अब प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई लड़ने को मजबूर है।