दिल्ली के आरके आश्रम मेट्रो के पास हादसा, एक की मौत, ASI समेत दो पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

दि्ल्ली के थाना मंदिर मार्ग इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। पुलिस की पीसीआर वैन ने गलती से एक्सीलेरेटर दबा दिया और एक व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 18 September 2025, 10:37 AM IST

New Delhi: दिल्ली के थाना मंदिर मार्ग इलाके में गुरुवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब दिल्ली पुलिस की एक पीसीआर वैन ने एक व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना रामकृष्ण आश्रम मेट्रो स्टेशन के पास हुई, जहां पीसीआर वैन के ड्राइवर ने गलती से वैन के एक्सीलेरेटर को दबा दिया। वैन की रफ्तार बढ़ने के कारण वह सड़क किनारे बने रैंप पर चढ़ गई और वहां खड़े एक व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया।

मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच

इस हादसे के बाद पुलिसकर्मियों ने तुरंत घटना की जानकारी स्थानीय अधिकारियों को दी और मौके पर क्राइम टीम को भेजा। गंभीर चोटों के कारण व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है। शव को नजदीकी अस्पताल भेजा गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंपा जाएगा।

Rahul Gandhi: दिल्ली में राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, 5 बड़ी बातें जिन पर रहेगी नज़र

पुलिस की गाड़ी से हुआ हादसा

घटना के बाद हुई कार्रवाई

वहीं घटना के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्रवाई की। दिल्ली पुलिस ने दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा, एडिशनल डीसीपी हुकमा राम ने मीडिया से बात करते हुए इस हादसे को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया और कहा कि पुलिस कानून के तहत जल्द ही कार्रवाई करेगी। उन्होंने आगे कहा, "हम इस मामले की पूरी छानबीन करेंगे और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी। मृतक के परिवार को हर संभव मदद और मुआवजा प्रदान किया जाएगा।"

दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में बड़ा अपडेट: पुलिस जांच में हुआ ये खुलासा, अब तक दो का एनकाउंटर

वहीं, पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच पारदर्शिता से की जाएगी और हादसे की असली वजह जल्द ही सामने आएगी।

सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू

पुलिस ने इस हादसे के संबंध में घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की भी जांच शुरू कर दी है। इसके जरिए पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि ड्राइवर के एक्सीलेरेटर दबाने के कारण गाड़ी की रफ्तार कैसे बढ़ी और दुर्घटना हुई।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 18 September 2025, 10:37 AM IST