Site icon Hindi Dynamite News

AAP विधायक पुलिस हिरासत से फरार : थाने ले जाते समय की फायरिंग, इस मामले में पुलिस ने किया था गिरफ्तार

पंजाब के AAP विधायक हरमीत पठानमाजरा को रेप और वीडियो लीक केस में पटियाला पुलिस ने गिरफ्तार किया, लेकिन वे हिरासत से भाग निकले। पुलिस पर फायरिंग और वाहन चढ़ाने की कोशिश के बाद वे स्कॉर्पियो में फरार हो गए।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
AAP विधायक पुलिस हिरासत से फरार : थाने ले जाते समय की फायरिंग, इस मामले में पुलिस ने किया था गिरफ्तार

Chandigarh: आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक हरमीत पठानमाजरा एक गंभीर आपराधिक मामले में सुर्खियों में हैं। 25 अगस्त 2025 को एक महिला की शिकायत पर बलात्कार और निजी वीडियो लीक करने के मामले में पटियाला पुलिस ने उन्हें मंगलवार को हरियाणा में गिरफ्तार किया था। लेकिन, गिरफ्तारी के कुछ ही घंटों बाद, हरमीत ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और हिरासत से फरार हो गए। इस हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है।

किस मामले में हुई गिरफ्तारी?

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हरमीत पठानमाजरा को एक रेप और आईटी एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया गया था और उन्हें थाने लाया जा रहा था। इसी दौरान उन्होंने और उनके साथियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। गोलीबारी के बीच हरमीत ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी से एक पुलिसकर्मी को कुचलने की कोशिश की और मौके से फरार हो गए। साथ में एक फॉर्च्यूनर गाड़ी भी थी, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है। लेकिन हरमीत अब तक फरार हैं।

महिला का गंभीर आरोप

शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया है कि हरमीत ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया और बाद में उसका निजी वीडियो लीक कर जान से मारने की धमकी दी। उसने पहले 25 अगस्त को शिकायत दी और फिर 26 अगस्त को विस्तृत एफआईआर दर्ज करवाई, जिसमें रेप का आरोप (धारा 376) और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

राजनीतिक साजिश का आरोप

गिरफ्तारी से पहले हरमीत ने सोशल मीडिया और प्रेस के माध्यम से बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा, “मेरे खिलाफ धारा 376 के तहत झूठा केस दर्ज किया गया है। जब भी मैं पंजाब की बात करता हूं, मेरी आवाज दबाई जाती है। ये सब दिल्ली की AAP टीम की साजिश है।” उन्होंने अपने समर्थकों से पटियाला SSP और DC कार्यालय के बाहर इकट्ठा होने की अपील की थी। उसी दौरान उनके समर्थकों ने कथित रूप से पुलिस पर धावा बोल दिया और इससे बचाव करते हुए हरमीत फरार हो गए।

पुलिस का बड़ा ऑपरेशन जारी

हरमीत के फरार होने के बाद पंजाब और हरियाणा पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, “हमने फॉर्च्यूनर जब्त कर ली है, जो हरमीत के काफिले का हिस्सा थी। स्कॉर्पियो जिसमें वे फरार हुए हैं, उसकी तलाश की जा रही है। सीमावर्ती इलाकों में नाकाबंदी कर दी गई है।”

CCTV फुटेज, फोन लोकेशन और वाहनों की नंबर प्लेट के आधार पर जांच तेजी से की जा रही है। पुलिस इस मामले को बेहद संवेदनशील मान रही है क्योंकि इसमें विधायक द्वारा सरकारी मशीनरी पर हमला और भागने की कोशिश शामिल है।

AAP की चुप्पी

इस पूरे मामले पर अब तक आम आदमी पार्टी की ओर से कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। पार्टी नेतृत्व इस संवेदनशील मुद्दे पर फिलहाल मौन साधे हुए है। हालांकि विपक्षी दलों ने AAP पर जमकर हमला बोला है और पार्टी से जवाबदेही की मांग की है।

Exit mobile version