New year पर करनी है पार्टी और खर्चे की सता रही चिंता, तो ये है दिल्ली के बजट-फ्रेंडली कैफे की लिस्ट

दिल्ली-NCR के बेस्ट बजट-फ्रेंडली कैफे जहां ₹300–₹800 में दो लोग आराम से कॉफी और खाना एन्जॉय कर सकते हैं। CP, हौज़ खास, पुरानी दिल्ली और गुरुग्राम के सस्ते व लोकप्रिय कैफे की पूरी लिस्ट यहां पढ़ें।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 30 December 2025, 2:38 PM IST

New Delhi: दिल्ली-NCR में कैफे कल्चर तेजी से बढ़ा है, लेकिन बढ़ती कीमतों के बीच हर कोई ऐसा कैफे ढूंढता है जहां जेब पर भारी असर न पड़े। अच्छी खबर यह है कि राजधानी और उसके आसपास आज भी कई ऐसे बजट-फ्रेंडली कैफे मौजूद हैं, जहां कम पैसों में शानदार कॉफी, स्वादिष्ट स्नैक्स और सुकून भरा माहौल मिल जाता है। ये कैफे खासतौर पर स्टूडेंट्स, कपल्स और दोस्तों के लिए पसंदीदा बन चुके हैं।

CP से पुरानी दिल्ली तक सस्ते और क्लासिक कैफे

कनॉट प्लेस स्थित Coffee‑Home सालों से बजट कॉफी का भरोसेमंद नाम रहा है। यहां ₹150-₹200 में कॉफी और हल्का खाना मिल जाता है। वहीं पुरानी दिल्ली के पास स्थित Krishna Rooftop Cafe अपने रूफटॉप व्यू और किफायती स्नैक्स के लिए जाना जाता है। कम खर्च में खुले आसमान के नीचे बैठकर कॉफी पीने का मजा यहां अलग ही है।

हौज़ खास और साउथ दिल्ली के चिल स्पॉट्स

अगर आप थोड़ा ट्रेंडी लेकिन बजट में रहने वाला कैफे चाहते हैं, तो Fika Coffee Co. अच्छा विकल्प है। यहां कॉफी और ब्रंच दोनों मिलते हैं और दो लोगों का खर्च ₹500-₹700 में आराम से हो जाता है। वहीं शाहपुर जाट का The Brew Boat Cafe कोज़ी माहौल और किफायती मेन्यू के लिए युवाओं में खासा लोकप्रिय है।

Travel News: भारत का मिनी तिब्बत स्पीति घाटी, यहां के खूबसूरत नज़ारे और शांति देंगे एक अनोखा अनुभव

क्लासिक कॉफी और देसी फ्लेवर

लोधी कॉलोनी स्थित Devan's South Indian Coffee and Tea Pvt Ltd उन लोगों के लिए है जो साउथ इंडियन फिल्टर कॉफी का असली स्वाद लेना चाहते हैं। यहां ₹200-₹300 में बेहतरीन कॉफी मिल जाती है, जो इसे सबसे किफायती विकल्पों में शामिल करती है। पहाड़गंज का Brownie Cafe भी कॉफी और डेज़र्ट के शौकीनों के बीच काफी फेमस है।

गुरुग्राम और द्वारका के बजट कैफे

दिल्ली-NCR की लिस्ट गुरुग्राम और द्वारका के बिना अधूरी है। गुरुग्राम में Boho Cafe Leopard Trail स्टाइलिश होने के बावजूद बजट-फ्रेंडली माना जाता है, जहां ग्रुप के साथ हैंगआउट करना आसान है। वहीं द्वारका का Fairytales डेज़र्ट और कॉफी के लिए मशहूर है।

Travel News: जानिए भारत का पहला हिल स्टेशन कौन सा है, जहां से शुरू हुआ पहाड़ों में सुकून तलाशने का सफर

कुल मिलाकर कितना खर्च?

इन ज्यादातर कैफे में दो लोगों का खर्च ₹300 से ₹800 के बीच आराम से हो जाता है। यही वजह है कि ये कैफे महंगे रेस्टोरेंट्स का बेहतरीन विकल्प बनते जा रहे हैं। अगर आप दिल्ली-NCR में कम बजट में अच्छा कैफे एक्सपीरियंस चाहते हैं, तो ये जगहें आपकी लिस्ट में जरूर होनी चाहिए।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 30 December 2025, 2:38 PM IST

No related posts found.