खेल मंत्रालय की बड़ी पहल: कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए 452 इंटर्नशिप वैकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन

केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय ने 2025 के लिए 452 इंटर्नशिप पदों की शुरुआत की है। छात्रों को खेल प्रशासन, स्पोर्ट्स साइंस, इवेंट मैनेजमेंट और एंटी-डोपिंग सहित 20 से अधिक क्षेत्रों में काम करने और व्यावहारिक अनुभव हासिल करने का मौका मिलेगा।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 28 December 2025, 11:48 AM IST

New Delhi: भारत सरकार के केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय ने वर्ष 2025 के लिए एक समग्र और विशेष इंटर्नशिप प्रोग्राम की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम के तहत 452 पदों पर छात्रों को काम करने का अवसर मिलेगा। यह प्रोग्राम न केवल पढ़ाई के साथ व्यावहारिक अनुभव देता है, बल्कि खेल के क्षेत्र में करियर बनाने के रास्ते भी खोलता है।

किसके लिए है यह इंटर्नशिप?

यह इंटर्नशिप मुख्य रूप से कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए है। चयनित छात्र खेल प्रशासन, इवेंट मैनेजमेंट, स्पोर्ट्स साइंस, एंटी-डोपिंग, एथलीट सपोर्ट और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से जुड़े कार्य सीखेंगे। छात्रों को अनुभवी अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ काम करने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें नीति बनाने और लागू करने की प्रक्रिया का अनुभव मिलेगा।

नासा में कैसे मिलती है नौकरी, कहां निकलती है वैकेंसी और कितनी होती है सैलरी? जानिए पूरी जानकारी

किन संस्थानों में मिलेगा अनुभव

इंटर्न्स केंद्रीय खेल मंत्रालय और इसके प्रमुख संस्थानों जैसे भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI), राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) और राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (NDTL) में काम करने का अवसर प्राप्त करेंगे। छात्रों को ऑफिस वर्क के साथ-साथ फील्ड लेवल ट्रेनिंग भी दी जाएगी। स्टेडियम, क्षेत्रीय केंद्र और राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों में जाकर असली खेल व्यवस्था का अनुभव मिलेगा।

राष्ट्रीय खेल योजनाओं से जुड़ने का अवसर

इंटर्न्स को खेलो इंडिया, टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम और टारगेट एशियन गेम्स ग्रुप जैसी योजनाओं में सीधे काम करने का मौका मिलेगा। इससे छात्रों को खेल कार्यक्रमों के संचालन, निगरानी और समन्वय की जिम्मेदारी समझने का व्यावहारिक अनुभव मिलेगा।

खेल मंत्रालय का इंटर्नशिप प्रोग्राम (Img- Internet)

20 से अधिक कार्य क्षेत्रों में प्रशिक्षण

इंटर्नशिप कार्यक्रम छात्रों को खेल प्रबंधन, प्रशासन, स्पोर्ट्स साइंस, मीडिया और कम्युनिकेशन, आईटी सिस्टम, कानूनी कार्य, अंतरराष्ट्रीय खेल प्रशासन और एंटी-डोपिंग जैसे 20 से अधिक कार्य क्षेत्रों में प्रशिक्षण देने का अवसर देता है। इसके अलावा, लैब टेस्टिंग, डेटा विश्लेषण और वैज्ञानिक एथलीट सपोर्ट से जुड़े कौशल भी सिखाए जाएंगे।

NADA और NDTL में खास अनुभव

NADA में काम करने वाले इंटर्न्स एंटी-डोपिंग जागरूकता, कानूनी नियम और केस से जुड़े कार्य सीखेंगे। वहीं, NDTL में चयनित छात्र आधुनिक लैब तकनीक, सैंपल जांच और रिसर्च में अनुभव प्राप्त करेंगे। यह विज्ञान और शोध में करियर बनाने वाले छात्रों के लिए विशेष अवसर है।

MPPGCL में बंपर भर्ती: प्लांट असिस्टेंट पदों पर 90 वैकेंसी, जानें क्या है योग्यता?

चयन प्रक्रिया

इंटर्नशिप के लिए चयन पूरी तरह ऑनलाइन होगा। भर्ती हर साल जनवरी और जुलाई में दो चरणों में की जाएगी। उम्मीदवारों की पात्रता और दस्तावेजों की जांच के बाद 10वीं, 12वीं और स्नातक स्तर के अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। अंतिम चयन संबंधित संस्थान के नियमों और दिशा-निर्देशों के अनुसार होगा।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 28 December 2025, 11:48 AM IST