Site icon Hindi Dynamite News

Operation Sindoor: डल झील में मिला वो मिसाइल मलबा, जो पाकिस्तान का सपना कर गया चूर-चूर

डल झील में पाकिस्तान की मिसाइल का मलबा मिला है, जो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान श्रीनगर पर अटैक करने के लिए दागी गई थी। पाकिस्तान के हमले को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया था। इस घटना ने पाकिस्तान की हार और उसकी नाकामयाबी को उजागर किया।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Operation Sindoor: डल झील में मिला वो मिसाइल मलबा, जो पाकिस्तान का सपना कर गया चूर-चूर

Kashmir: 21 सितंबर 2025 को जम्मू और कश्मीर की डल झील में एक सफाई अभियान के दौरान पाकिस्तान की मिसाइल का मलबा बरामद हुआ है। यह मलबा ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान द्वारा कश्मीर पर मिसाइल से हमले की नाकाम कोशिश का प्रमाण है। इस मिसाइल का मलबा झील के अंदर पाया गया जब सफाई की जा रही थी। जम्मू कश्मीर पुलिस ने कहा कि मिसाइल के अवशेषों को अब जांच के लिए अन्य स्थानों पर भेजा जा रहा है।

पाकिस्तान, जो अक्सर कश्मीर को लेकर विवादित बयान देता रहता है, वह इस हमले के जरिए कश्मीरियों को निशाना बनाने की कोशिश किया था, लेकिन भारतीय सेना की सतर्कता और मजबूत डिफेंस सिस्टम के चलते यह हमला नाकाम हो गया। पाकिस्तान के लिए यह एक और शर्मनाक हार थी, जिसे अब दुनिया के सामने लाया गया है।

कीव पर रूस का भीषण हमला: सरकारी बिल्डिंग में लगी आग, 805 ड्रोन और 13 मिसाइलों से हमला

ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान के हमले की नाकाम कोशिशें

ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों से भारतीय इलाकों पर हमले की योजना बनाई थी। पाकिस्तान के इस हमले का मुख्य निशाना जम्मू कश्मीर था। हालांकि, भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के सभी हमलों को नाकाम कर दिया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के नूरखान एयरबेस और मुरीदके समेत कई जगहों पर जवाबी हमला किया, जिससे पाकिस्तान को करारा झटका लगा।

सोर्स- इंटरनेट

कई बार की हमले की कोशिश

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने कई बार कश्मीर और सीमा से सटे इलाकों पर हमले की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना की तत्परता और मजबूती ने इन हमलों को पूरी तरह से विफल कर दिया। पाकिस्तान के इन नाकाम हमलों के दौरान जोरदार धमाके सुनाई दिए थे, जिन्हें भारतीय सेना ने बेअसर कर दिया।

चीन की DF-5C मिसाइल बनाम भारत की अग्नि-V, कौन है ज्यादा ताकतवर जानें?

घुसपैठ की कोशिश में मारे गए कई आतंकी

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान की सीमा पर तनाव बढ़ गया था। पाकिस्तानी साजिशों का हिस्सा बनकर कई आतंकी घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन भारतीय सेना ने उनकी कोशिशों को नाकाम कर दिया। इस दौरान कई आतंकी मारे गए, जिन्होंने कश्मीर की ओर घुसपैठ करने की कोशिश की थी।

Exit mobile version