Site icon Hindi Dynamite News

Udhampur Accident: CRPF की बस खाई में गिरने से बड़ा हादसा, 3 जवानों की मौत, 15 घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उधमपुर जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। CRPF की एक गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में 16 जवान घायल हो गए हैं, जबकि दो की मौत हो गई है। फिलहार रेस्क्यू अभियान जारी है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
Udhampur Accident: CRPF की बस खाई में गिरने से बड़ा हादसा, 3 जवानों की मौत, 15 घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Udhampur: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों को ले जा रही एक बस बसंतगढ़ में खाई में जा गिरी है। इस हादसे में 3 जवानों की मौत हो गई, जबकि 15 जवान घायल हो गए। सभी घायलों को कमांड अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल दुर्घटना की वजह सामने नहीं आई है।

तीन जवानों की मौत

उधमपुर के एडिशनल एसपी संदीप भट ने जानकारी देते हुए बताया, “जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में कंडवा के पास CRPF का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें तीन जवानों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।”

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जताया दुख

वहीं, इस हादसे के बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने यह भी बताया कि स्थानीय लोग मदद के लिए आगे आए हैं। डॉ. जितेंद्र सिंह ने पोस्ट में लिखा, “कंदवा-बसंतगढ़ क्षेत्र में CRPF के एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुनकर दुखी हूं। वाहन में CRPF के कई बहादुर जवान सवार थे। बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया है। स्थानीय लोग स्वयं मदद के लिए आगे आए हैं। हर संभव मदद की जा रही है।”

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जताया दुख

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने एक पोस्ट के माध्यम से कहा, “उधमपुर के पास हुए हादसे में CRPF जवानों की मौत की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है। हम राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा को हमेशा याद रखेंगे। मेरी संवेदनाएँ उनके परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

वाहन गहरी खाई में गिरा

जानकारी मिली है कि जम्मू-कश्मीर के इलाके में लगातार बारिश हो रही है। जिसकी वजह से कीचड़ हो गया है और सड़कें फिसलन भरी हो गई हैं। CRPF जवानों का वाहन इसी कारण फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा। हालांकि, इसकी आधिकारिक वजह सामने नहीं आई है।

Exit mobile version