Firing in USA: अमेरिका में चर्च के बाहर फायरिंग, दो लोगों की मौत, यूटा में अफरा-तफरी की जानिये वजह

अमेरिका के साल्ट लेक सिटी में मॉर्मन चर्च के बाहर हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई। घटना के समय चर्च के अंदर अंतिम संस्कार चल रहा था। पुलिस ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 8 January 2026, 11:48 AM IST

Utah: अमेरिका के साल्ट लेक सिटी में बुधवार को एक चर्च के बाहर हुई गोलीबारी ने पूरे इलाके को दहला दिया। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल बताए जा रहे हैं। फायरिंग उस समय हुई जब चर्च के अंदर अंतिम संस्कार की रस्म चल रही थी। घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया और आसमान में हेलीकॉप्टरों की गश्त देखी गई।

चर्च परिसर के पार्किंग एरिया में हुई वारदात

यह गोलीबारी द चर्च ऑफ जीसस क्राइस्ट ऑफ लैटर-डे सेंट्स के एक सभा भवन के पार्किंग स्थल में हुई। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अचानक गोलियों की आवाज सुनते ही वहां मौजूद लोग घबरा गए और जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। चश्मदीदों का कहना है कि कुछ ही मिनटों में माहौल पूरी तरह बदल गया और शांति की जगह चीख-पुकार ने ले ली।

अंतिम संस्कार के दौरान मची अफरा-तफरी

घटना के समय चर्च के अंदर अंतिम संस्कार चल रहा था। इसी दौरान बाहर फायरिंग शुरू हो गई, जिससे अंदर मौजूद लोग भी सहम गए। एपी न्यूज के अनुसार, अधिकारियों ने फिलहाल किसी संदिग्ध को हिरासत में नहीं लिया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया।

धार्मिक द्वेष से इनकार

साल्ट लेक सिटी के पुलिस प्रमुख ब्रायन रेड ने साफ किया कि शुरुआती जांच में यह किसी धर्म विशेष के खिलाफ लक्षित हमला नहीं लगता। उन्होंने कहा कि पुलिस को ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है जिससे यह माना जाए कि हमलावर का किसी धार्मिक समुदाय के प्रति द्वेष था। हालांकि, पुलिस का मानना है कि यह घटना आकस्मिक नहीं थी और इसके पीछे किसी ठोस वजह की जांच की जा रही है।

चश्मदीदों ने बयां किया डरावना मंजर

घटना के प्रत्यक्षदर्शी ब्रेनन मैकइंटायर ने बताया कि वह और उनकी पत्नी केन्ना अपने अपार्टमेंट में टीवी देख रहे थे, तभी अचानक गोलियों की आवाज सुनाई दी। वह तुरंत बाहर की ओर भागे। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचते ही उन्होंने एक व्यक्ति को जमीन पर पड़ा देखा, आसपास लोग रो रहे थे और घबराहट का माहौल था। यह दृश्य उनके लिए बेहद डरावना था।

भारी पुलिस तैनाती और मेयर का बयान

फायरिंग की सूचना मिलते ही मौके पर करीब 100 पुलिस वाहन पहुंच गए। सुरक्षा के लिहाज से पूरे इलाके को घेर लिया गया। शहर की मेयर एरिन मेंडेनहॉल ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि किसी पूजा स्थल के बाहर ऐसी हिंसा कभी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने इसे मानवता के लिए झकझोर देने वाला बताया।

चर्च प्रशासन का सहयोग

चर्च की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वे कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं और आपातकालीन सेवाओं में लगे कर्मियों के प्रयासों के लिए आभारी हैं। चर्च से जुड़े नेताओं ने भी पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

यूटा में चर्च का प्रभाव

इस चर्च का मुख्यालय साल्ट लेक सिटी में स्थित है और यूटा राज्य की लगभग आधी आबादी इसके अनुयायियों में शामिल है। ऐसे में यह घटना न सिर्फ स्थानीय बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी चिंता का विषय बन गई है।

Location : 
  • Utah

Published : 
  • 8 January 2026, 11:48 AM IST

No related posts found.