Site icon Hindi Dynamite News

US Politics: भारत से रिश्ते छोड़े, PAK में कारोबार बचाया; ट्रंप पर गरजे अमेरिका के पूर्व NSA

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) और जाने-माने वकील जेल सुलिवन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि ट्रंप ने अपने परिवार के पाकिस्तान में व्यापारिक हितों के कारण भारत के साथ अमेरिका के मजबूत रणनीतिक संबंधों को नजरअंदाज किया।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
US Politics: भारत से रिश्ते छोड़े, PAK में कारोबार बचाया; ट्रंप पर गरजे अमेरिका के पूर्व NSA

New Delhi: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) और जाने-माने वकील जेल सुलिवन ने  राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि ट्रंप ने अपने परिवार के पाकिस्तान में व्यापारिक हितों के कारण भारत के साथ अमेरिका के मजबूत रणनीतिक संबंधों को नजरअंदाज किया। सुलिवन, जो जो बाइडन प्रशासन में NSA रह चुके हैं, ने इस बात पर ज़ोर दिया कि यह अमेरिका की बड़ी विदेश नीति की गलती है।

इंटरव्यू में किया बड़ा खुलासा

एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में सुलिवन से भारत-अमेरिका व्यापार संबंध, ट्रंप की विवादित कूटनीति और भारत-पाक संघर्ष को लेकर पूछे गए सवालों पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भारत के साथ दशकों की मेहनत से बने रिश्तों को ट्रंप ने व्यक्तिगत व्यापारिक लाभ के लिए किनारे कर दिया।

भारत-पाक संघर्ष और ट्रंप का ‘श्रेय’

बातचीत के दौरान 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भी जिक्र हुआ, जिसमें 26 निर्दोष तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी। इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू कर पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया। बाद में पाकिस्तान ने संघर्षविराम की अपील की और दोनों देश शांत हुए। लेकिन ट्रंप ने इस पूरी प्रक्रिया का श्रेय अपने हस्तक्षेप को देने की कोशिश की, जिसे सुलिवन ने “बिल्कुल असत्य” बताया।

पाकिस्तान में ट्रंप परिवार का बिजनेस लिंक

इंटरव्यू में यह भी खुलासा किया गया कि ट्रंप परिवार की पाकिस्तान में बिटकॉइन से जुड़ी व्यापारिक गतिविधियां चल रही हैं, वहीं दूसरी ओर Apple के CEO टिम कुक भारत में फैक्ट्रियां स्थापित कर रहे हैं। सुलिवन ने सवाल उठाया कि जब बाकी वैश्विक कंपनियां भारत में निवेश कर रही हैं, ट्रंप भारत से दूरी क्यों बना रहे हैं?

भारत के साथ संबंधों को बताया ‘अमेरिकी हित’ में

सुलिवन ने कहा  “भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। अमेरिका को तकनीक, प्रतिभा, सुरक्षा और चीन से निपटने के लिए भारत के साथ खड़ा रहना चाहिए।” उन्होंने जोर देकर कहा कि अमेरिका-भारत संबंध सिर्फ रणनीतिक नहीं, बल्कि भविष्य की वैश्विक स्थिरता के लिए ज़रूरी हैं।

अमेरिका-भारत साझेदारी: 21वीं सदी का निर्णायक रिश्ता, एससीओ सम्मेलन के बीच नरम पड़े तेवर

‘अमेरिका की विश्वसनीयता पर उठे सवाल’

पूर्व NSA ने चेतावनी दी कि अगर अमेरिका अपने दोस्तों के साथ इस तरह का व्यवहार करता रहा, तो जर्मनी, जापान और कनाडा जैसे देश भी अमेरिका पर भरोसा करने से हिचकेंगे। उन्होंने कहा “अगर हमारे दोस्त यह मान लें कि वे किसी भी स्थिति में अमेरिका पर भरोसा नहीं कर सकते, तो यह अमेरिका के दीर्घकालिक हित में नहीं है।”

‘हमारी बात ही हमारी पहचान होनी चाहिए’

सुलिवन ने अमेरिकी कूटनीति की मूल भावना पर ज़ोर देते हुए कहा कि अमेरिका की सबसे बड़ी ताकत उसकी भरोसेमंद छवि है। भारत के साथ जो हो रहा है, उसका असर केवल द्विपक्षीय संबंधों तक सीमित नहीं रहेगा — यह वैश्विक साझेदारों की सोच और रणनीति को भी प्रभावित करेगा।

Exit mobile version