Site icon Hindi Dynamite News

Russia Ukraine War: रूस के एयरबेस पर यूक्रेन का बड़ा ड्रोन हमला, कई बमवर्षक विमानों को मारने का दावा

रूस-यूक्रेन जंग के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यूक्रेन ने रूस के एयरबेस पर बड़ा ट्रोन अटैक करने का दावा किया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: Subhash Raturi
Published:
Russia Ukraine War: रूस के एयरबेस पर यूक्रेन का बड़ा ड्रोन हमला, कई बमवर्षक विमानों को मारने का दावा

नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से जंग चल रही है। दोनों देशों के बीच तनाव कम होने के बजाए लगातार बढ़ता रहा है। अब रूस-यूक्रेन में जंग के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है।

रूस के एयरबेस पर बड़ा ट्रोन अटैक

यूक्रेन ने रूस के एयरबेस पर बड़ा ट्रोन अटैक करने का दावा किया है। रूस के एयरबेस के नजदीक एक साथ कई धमाके हुए। युक्रेन ने दावा किया है कि उसने बम बरसाने वाले कम से कम रूस के 40 विमानों को ध्वस्त किया है। यह यूक्रेन के रूस पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अबसे थोड़ी देर पहले यूक्रेन ने रूस के दो अहम एयर बेस – ओलेन्या और बेलाया, पर ड्रोन से हमला किया है। ड्रोन हमले के वीडियोज और फोटो इंटरनेट पर सामने आ रहे हैं। बताय जा रहा है कि यूक्रेनी सेना ने रुस के एयरबेस पर हमले के लिये ड्रोन का इस्तेमाल किया।

एयर बेस को बनाया निशाना

कई मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक यूक्रेन ने जिस एयर बेस को निशाना बनाया गया है, वो रूस-यूक्रेन सीमा से काफी अंदर में पड़ता है। इस हमले में कई विमानों के साथ ही एयरपोर्ट को नुकसान पहुंचने की आशंका है।

युक्रेन का दावा

युक्रेन की सुरक्षा सेवा (एसबीयू) के एक अधिकारी ने दावा किया है कि उनके ड्रोन रूसी इलाके में गहराई तक गये और बड़े बम बरसाने वाले विमानों को बड़ा नुकसान पहुंचाया, इन विमानों में Tu-95, Tu-22 और महंगे और दुर्लभ A-50 जैसे जासूसी विमान शामिल हैं, जिनको नुकसान पहुंचाने में हम सफल रहे।

बमबारी बेड़े को बनाया निशाना

यूक्रेन की एक बिजनेस पत्रिका ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि “यूक्रेन ने आज कई रूसी हवाई अड्डों पर एक साथ ड्रोन हमले किए और रूस के रणनीतिक बमबारी बेड़े के अधिकांश हिस्से को निशाना बनाया। ऐसा लगता है कि यह पूरे युद्ध के सबसे साहसी और सफल अभियानों में से एक हो सकता है। वास्तव में, यह ड्रोन युद्ध के इतिहास में एक ऐतिहासिक घटना हो सकती है। यूक्रेनी शहरों पर इतनी बेरहमी से बमबारी करने वाले विमान अब आग की लपटों में हैं। स्लावा उक्रेनी!”

हालांकि यूक्रेन के हमलों के इन बड़े दावों पर अभी तक रूस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। रूस का पक्ष सामने आने के बाद मामला साफ हो सकेगा।

 

Exit mobile version