ब्राजील के गुआइबा शहर में तेज आंधी-तूफान के कारण 40 मीटर ऊंची स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका गिर गई। यह मूर्ति हावन रिटेल स्टोर की पार्किंग में लगी थी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी गिरी
New Delhi: ब्राजील के गुआइबा शहर में आए तेज आंधी-तूफान ने एक बड़ी और चौंकाने वाली घटना को जन्म दिया। शहर में स्थित करीब 40 मीटर ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी’ की एक विशाल प्रतिकृति (रेप्लिका) तेज हवाओं के दबाव को सहन नहीं कर सकी और देखते ही देखते धराशायी हो गई। यह मूर्ति अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में मौजूद विश्व प्रसिद्ध स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की हूबहू कॉपी थी, जो गुआइबा शहर के एक बड़े रिटेल स्टोर परिसर में स्थापित की गई थी।
कब और कैसे गिरी ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी’
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, यह घटना सोमवार 15 दिसंबर 2025 की दोपहर उस समय हुई, जब इलाके में अचानक तेज आंधी और तूफान आया। तेज हवाओं के साथ आई इस प्राकृतिक आपदा ने पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया। इसी दौरान हावन कंपनी के एक बड़े रिटेल स्टोर की पार्किंग में स्थित स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका पर जब तेज हवाएं सीधे टकराई तो मूर्ति संतुलन खो बैठी और कुछ ही पलों में पूरी तरह गिर गई।
चारों ओर मलबा फैल गया
यह विशाल मूर्ति पार्किंग स्थल में एक फास्ट-फूड आउटलेट के पास स्थापित थी और इलाके की पहचान मानी जाती थी। करीब सात मंजिला ऊंची यह प्रतिकृति गुआइबा शहर में आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र थी। लेकिन तूफान की रफ्तार इतनी तेज थी कि मूर्ति का ऊपरी हिस्सा टूटते हुए नीचे आ गिरा। जैसे ही मूर्ति जमीन से टकराई, उसका सिर कई टुकड़ों में बिखर गया और चारों ओर मलबा फैल गया। इस दृश्य ने वहां मौजूद लोगों को दहशत में डाल दिया।
मूर्ति गिरने के बावजूद किसी की जान नहीं गई
घटना के वक्त पार्किंग एरिया में कई वाहन खड़े थे। हालांकि, लोगों ने समय रहते सतर्कता दिखाई और खतरे को भांपते हुए अपनी गाड़ियां तुरंत वहां से हटा ली। इसी वजह से किसी भी तरह की जनहानि या वाहन क्षति नहीं हुई। स्थानीय प्रशासन और कंपनी प्रबंधन ने राहत की सांस ली कि इतनी बड़ी मूर्ति गिरने के बावजूद किसी की जान नहीं गई।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गईं। क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित किया गया और मलबे को हटाने का काम शुरू किया गया। लोकल अथॉरिटी ने पुष्टि की है कि इस हादसे में किसी के घायल होने या संपत्ति को गंभीर नुकसान की कोई सूचना नहीं है। स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका के गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह तेज हवाओं के झोंकों के बीच मूर्ति हिलती है और फिर अचानक गिरकर चकनाचूर हो जाती है। लोगों ने इसे प्रकृति की ताकत का बड़ा उदाहरण बताया है। इस मूर्ति की कुल लंबाई करीब 114 फीट थी। इसमें से लगभग 78 फीट का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह टूट गया, जबकि 36 फीट ऊंचा आधार, जिस पर मूर्ति खड़ी थी, सुरक्षित बताया जा रहा है। कंपनी ने कहा है कि वे नुकसान का आकलन कर रहे हैं और भविष्य में सुरक्षा के लिहाज से जरूरी कदम उठाए जाएंगे।