Site icon Hindi Dynamite News

IND vs AUS Live Update: मेजबान आस्ट्रेलिया ने भारत को 2 विकेट से हराया, जानिये कैसे टीम इंडिया ने गंवाई सीरिज

एडिलेड के ओवल में आज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की एक दिवसीय श्रंखला का दूसरा मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और भारत को बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया। इस रिपोर्ट में पढ़िये मैच के सीधे प्रसारण का ताजा और बड़े अपडेट
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
IND vs AUS Live Update: मेजबान आस्ट्रेलिया ने भारत को 2 विकेट से हराया, जानिये कैसे टीम इंडिया ने गंवाई सीरिज

Adelaide ODI: पांच मैचों की सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रही दूसरे वन डे मैच में भारत की खराब शुरुआत के बाद रोहित और अय्यर ने पारी को 200 पार पहुंचाया और अब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 265 रन का टारगेट दिया हैं। जो भारतीय गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती बनने वाला हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की एक दिवसीय श्रंखला का दूसरा मैच गुरूवार को एडिलेड में खेला जा रहा है। इस सीरिज के पहले मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इसलिये श्रंखला का आज खेला जा रहा दूसरा मैच भारत के लिये बेहद महत्वपूर्ण है। यदि आस्ट्रेलिया आज का मैच जीतता है तो भारत सीरिज हार जायेगा। इसलिये भारतीय टीम के लिये यह करो या मरो वाली स्थिति है।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत को बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया गया। भारतीय बल्लेबाज पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरे लेकिन विराट कोहली के बल्ले ने क्रिकेट फैंस को निराश किया। कोहली शून्य पर आउट हुए।

प्लेइंग स्क्वॉड
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।

ऑस्ट्रेलियाई टीम: ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, मैट रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेट कीपर), मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन।

Exit mobile version