कोलंबिया के नॉर्टे डे सैंटेंडर में Satena एयरलाइन का विमान टेकऑफ के कुछ मिनट बाद क्रैश हो गया। हादसे में सांसद समेत 15 लोगों की मौत। जानिए दुर्घटना की पूरी जानकारी और जांच अपडेट।

कोलंबिया में बड़ा विमान हादसा
Colombia: कोलंबिया के नॉर्टे डे सैंटेंडर प्रान्त में बुधवार को एक दर्दनाक विमान हादसा सामने आया। कोलंबिया और वेनेजुएला की सीमा से सटे इलाके में Satena एयरलाइन का एक व्यावसायिक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी 15 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद हुआ, जब विमान कुकूटा से ओकाना की ओर जा रहा था।
सरकारी और एयरलाइन अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान Beechcraft 1900D था। इस विमान में कुल 13 यात्री और 2 क्रू मेंबर्स सवार थे। यह उड़ान Satena Flight 8895 के नाम से संचालित की जा रही थी।
विमान ने नॉर्टे डे सैंटेंडर के कुकूटा शहर से उड़ान भरी थी और दोपहर में ओकाना पहुंचना था। हालांकि उड़ान के कुछ समय बाद ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से विमान का संपर्क अचानक टूट गया। काफी देर तक संपर्क न होने पर प्रशासन ने तुरंत सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कुछ घंटों बाद जब विमान का मलबा बरामद हुआ, तो अधिकारियों ने पुष्टि की कि विमान में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी है।
इस भयावह हादसे में कोलंबिया की राजनीति को भी बड़ा झटका लगा है। मृतकों में डियोजेनेस क्विंटेरो (कोलंबिया की चैंबर ऑफ डेप्युटीज के मौजूदा सदस्य) और कार्लोस साल्सेडो (आगामी चुनावों में हिस्सा ले रहे विधायी उम्मीदवार) भी शामिल हैं। दोनों अपने-अपने राजनीतिक दलों की टीम के साथ यात्रा कर रहे थे। हादसे की खबर फैलते ही देशभर में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय विधायक विलमर कैरिलो ने इसे बेहद दुखद घटना बताते हुए कहा कि राहत और बचाव कार्य अब शवों की पहचान और उन्हें निकालने के चरण में पहुंच चुका है।
अधिकारी बताते हैं कि विमान जिस स्थान पर गिरा, वह दूर-दराज पहाड़ी इलाका, घना जंगल और तेजी से बदलने वाला मौसम वाला क्षेत्र है। यही वजह रही कि मलबे तक पहुंचने और बचाव कार्य में काफी मुश्किलें आईं।
फिलहाल इस विमान हादसे की आधिकारिक वजह सामने नहीं आई है। संबंधित विमानन एजेंसियां और जांच दल घटना के हर पहलू की जांच कर रहे हैं। ब्लैक बॉक्स की तलाश और तकनीकी जांच के बाद ही दुर्घटना के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा।
No related posts found.