क्रिसमस से पहले ऑस्ट्रेलिया में यहूदियों पर फिर हमला, मेलबर्न में रब्बी की कार पर फायर बॉम्बिंग से दहशत

ऑस्ट्रेलिया में क्रिसमस से पहले यहूदी समुदाय पर एक और हमला सामने आया है। मेलबर्न के सेंट किल्डा ईस्ट इलाके में एक रब्बी की कार पर फायर बॉम्ब फेंककर आग लगाने की कोशिश की गई। प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने इसे संदिग्ध यहूदी-विरोधी हमला बताया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 25 December 2025, 11:44 AM IST

Melbourne: ऑस्ट्रेलिया में यहूदी समुदाय के खिलाफ हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा हैक्रिसमस से ठीक पहले मेलबर्न में एक बार फिर यहूदियों को निशाना बनाया गयाअसामाजिक तत्वों ने एक रब्बी की कार पर फायर बॉम्ब फेंककर आग लगाने की कोशिश की

यह घटना ऐसे समय हुई है जब महज 11 दिन पहले बॉन्डी बीच पर हनुक्का फेस्टिवल के दौरान हुए हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था

मेलबर्न में रब्बी की कार को बनाया निशाना

ऑस्ट्रेलियाई पुलिस के अनुसार, यह घटना गुरुवार तड़के करीब 2:50 बजे मेलबर्न के सेंट किल्डा ईस्ट इलाके में बालाक्लावा रोड पर हुईरब्बी के घर के ड्राइववे में खड़ी एक सिल्वर सेडान कार पर आग लगाने वाला बम फेंका गयाआग लगने से कार का दरवाजा जल गया, हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गयाराहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ

परिवार को सुरक्षित निकाला गया

पुलिस ने एहतियात के तौर पर रब्बी और उनके परिवार को तुरंत सुरक्षित स्थान पर पहुंचायाजिस कार को निशाना बनाया गया, उस परहैप्पी हनुक्कालिखा एक छोटा बोर्ड लगा हुआ था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि यह हमला जानबूझकर यहूदी समुदाय को डराने के उद्देश्य से किया गया

इंग्लैंड के हेड कोच बनेंगे रवि शास्त्री? एशेज हारने के बाद ब्रेंडन मैक्कुलम पर लटकी तलवार

जांच में जुटी पुलिस

विक्टोरिया पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि मूरैबिन क्राइम इन्वेस्टिगेशन यूनिट इस संदिग्ध आगजनी की जांच कर रही हैपुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति की पहचान की है जो जांच में मदद कर सकता हैजली हुई कार को गुरुवार सुबह ड्राइववे से हटा दिया गया, लेकिन टूटे हुए शीशे अब भी मौके पर पड़े नजर आए, जो इस घटना की भयावहता को बयां कर रहे हैं

यहूदी स्कूल के सामने हुई घटना

घटना स्थल के सामने एक यहूदी स्कूल स्थित हैघर के बाहर बच्चों की साइकिल और जूतों की कतारें देख स्थानीय लोगों में और भी डर का माहौल बन गयायह घटना हनुक्का पर्व समाप्त होने के कुछ ही दिन बाद सामने आई है, जिससे यहूदी समुदाय में असुरक्षा की भावना और गहरी हो गई है

कर्नाटक में दिल दहला देने वाला हादसा: बस-ट्रक की टक्कर, 12 से ज्यादा यात्रियों की जिंदा जलकर मौत

प्रधानमंत्री ने जताई चिंता

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने इस घटना पर गहरा शोक और चिंता व्यक्त की हैउन्होंने इसे संदिग्ध एंटी-सेमिटिक यानी यहूदी-विरोधी हमला बतायापीएम अल्बनीज ने कहा कि बॉन्डी बीच हमले के बाद देश का यहूदी समुदाय पहले से ही सदमे में है और मेलबर्न की यह घटना घावों पर नमक छिड़कने जैसी है

नफरत के लिए कोई जगह नहीं

प्रधानमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि ऑस्ट्रेलिया में नफरत और यहूदी-विरोधी सोच के लिए कोई जगह नहीं हैउन्होंने भरोसा दिलाया कि फेडरल एजेंसियां हरसंभव मदद के लिए तैयार हैं और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगाइस घटना ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया में बढ़ते एंटी-सेमिटिज्म को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं

Location : 
  • Melbourne

Published : 
  • 25 December 2025, 11:44 AM IST