Site icon Hindi Dynamite News

Trump Tariff: टैरिफ पर ट्रंप का बड़ा खेल शुरू, इन देशों को चिट्ठी भेजने की चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को लेकर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप का कहना है कि वह आज रात 10 से 12 देशों को टैरिफ को लेकर चेतावनी पत्र भेजने वाले हैं। इस पत्र के जरिए वे देश को बता रहे हैं कि अगर व्यापार समझौता नहीं हुआ तो टैरिफ लगाया जाएगा। भारत और अमेरिका के बीच भी इस मुद्दे पर तनातनी जारी है।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Trump Tariff: टैरिफ पर ट्रंप का बड़ा खेल शुरू, इन देशों को चिट्ठी भेजने की चेतावनी

New Delhi: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से टैरिफ को लेकर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप का कहना है कि वे आज रात 10 से 12 देशों को टैरिफ को लेकर पत्र भेजने वाले हैं, जो एक तरह से चेतावनी के रूप में होगा। इस पत्र में स्पष्ट तौर पर बताया जाएगा कि अगर इन देशों ने अमेरिका के साथ व्यापार समझौता नहीं किया तो उन पर भारी टैरिफ लगाया जाएगा।

ट्रंप के अनुसार, ये पत्र उन देशों को भेजे जाएंगे जिनके साथ अमेरिका की ट्रेड डील अब तक नहीं हो पाई है। हालांकि, किन-किन देशों को यह पत्र भेजा जाएगा, इसका खुलासा ट्रंप ने नहीं किया।

बता दें कि 2 अप्रैल को ट्रंप ने 200 से ज्यादा देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, जिसमें भारत भी शामिल था। हालांकि कुछ दिनों बाद इस निर्णय को 90 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया, जिसकी डेडलाइन 9 जुलाई को समाप्त हो रही है। ऐसे में ट्रंप का यह पत्र इसी समयसीमा के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

ट्रंप का कहना है कि इस पत्र में यह भी बताया जाएगा कि किस देश पर कितना टैरिफ लगाया जाएगा। उनके अनुसार यह व्यापार समझौता करने का आखिरी मौका होगा, नहीं तो संबंधित देशों को टैरिफ देना होगा।

भारत-अमेरिका व्यापार डील पर खिंचतान

भारत और अमेरिका के बीच भी टैरिफ को लेकर बातचीत चल रही है। हाल ही में खबर आई थी कि दोनों देश 48 घंटे के भीतर एक समझौते पर पहुंच सकते हैं, लेकिन अब भी कुछ मुद्दों पर सहमति नहीं बन पाई है।

अमेरिका चाहता है कि भारत कृषि उत्पादों और डेयरी उत्पादों पर टैरिफ कम करे ताकि अमेरिकी कंपनियों को भारतीय बाजार में प्रवेश मिल सके। लेकिन भारत अपने कृषि क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर बेहद सतर्क है। भारत का मानना है कि टैरिफ में कटौती से घरेलू किसान और डेयरी सेक्टर को भारी नुकसान हो सकता है।

भारत का साफ रुख

भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वह किसी भी हालत में अपनी शर्तों से समझौता नहीं करेगा। भारत चाहता है कि अमेरिका अपने टैरिफ को 10 फीसदी या उससे कम करे, जो फिलहाल 26 फीसदी है। इसके साथ ही भारत यह भी चाहता है कि अमेरिका में भारतीय SME सेक्टर को बाजार मिले ताकि छोटे और मझले उद्योगों को वैश्विक मंच मिल सके।

ट्रंप का दावा और भारत का जवाब

ट्रंप का कहना है कि भारत अब अमेरिकी व्यापार के लिए अपने दरवाज़े खोल रहा है और टैरिफ को कम कर रहा है। हालांकि भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साफ किया है कि भारत व्यापार समझौता करेगा लेकिन अपने हितों से समझौता नहीं करेगा।

Exit mobile version