Site icon Hindi Dynamite News

पहलगाम अटैक: BJP सांसद के बिगड़े बोल, जिनका उजड़ा सुहाग उन पर ही कर दिया भद्दा कटाक्ष

हरियाणा के BJP सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने पहलगाम हमले की विधवाओं पर विवादित बयान दे दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Published:
पहलगाम अटैक: BJP सांसद के बिगड़े बोल, जिनका उजड़ा सुहाग उन पर ही कर दिया भद्दा कटाक्ष

भिवानी: पहलगाम हमले और महिलाओं पर बीजेपी नेताओं की बदजुबानी बंद नहीं हो रही है। अब हरियाणा से BJP के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने विवादित बयान दिया है। पहलगाम आतंकी हमले पर सांसद ने कहा कि अपना सुहाग खोने वाली महिलाओं में वीरांगनाओं सा जोश नहीं था, इसलिए 26 ‌‌लोग गोली का शिकार हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बीजेपी सांसद शनिवार को भिवानी के पंचायत भवन में आयोजित अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान जिला संगोष्ठी कार्यक्रम में बोल रहे थे। यहां उन्होंने कहा कि पर्यटक हाथ जोड़कर मारे गए। अगर PM की योजना के तहत ट्रेनिंग लेते और सामना करते तो इतनी मौतें नहीं होती।

बीजेपी सांसद रामचंद्र जांगड़ा का फाइल फोटो।

अग्निवीर का MP ने किया गुणगान

बीजेपी सांसद जांगड़ा ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं में वीरता की भावना पैदा करने के लिए एक बहुत बड़ी योजना (अग्निवीर) चलाई। पहलगाम हमले के बाद पूरा देश महसूस कर रहा है कि अगर नरेंद्र मोदी देश के युवाओं को जो ट्रेनिंग देना चाहते हैं, वह ट्रेनिंग यात्रियों के पास होती तो 3 आतंकवादी 26 लोगों को नहीं मार पाते।

महिलाएं नहीं दिखा पाईं साहस

सांसद ने कहा- अगर यात्रियों के हाथ में लाठी, डंडा कुछ भी होता और वे चारों तरफ से आतंकवादियों की तरफ दौड़ते, तो मैं दावा करता हूं कि शायद 5 या 6 लोगों की ही जान जाती, लेकिन तीनों आतंकवादी भी मारे जाते।

22 मई को हुई थी आतंकी घटना

गौरतलब है कि पहलगाम की बायसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने 26 टूरिस्ट की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बदले में भारतीय सेना ने 7 मई को पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयर स्ट्राइक की थी। इसके बाद से बीजेपी नेताओं के लगातार एक के बाद एक बयान सामने आ रहे हैं।

बता दें कि मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, मंत्री विजय शाह पहले ही विवादित बयान दे चुके हैं। इनके बयानों पर देश में खूब-हो-हल्ला मचा। विपक्ष ने सरकार को निशाने पर लिया था। केस दर्ज हुआ और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा, लेकिन मंत्री पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। मंत्री ने सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर गलत टिप्पणी की थी। अब बीजेपी सांसद जांगड़ा के पहलगाम की विवधाओं पर बोल बिगड़े हैं।

Exit mobile version