Mumbai: ‘अनुपमा’ के इस हफ्ते के एपिसोड में दर्शकों को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। कहानी की शुरुआत होती है जब राही अपनी मां अनुपमा को बचाने की कोशिश करती है। अनुपमा अपनी जान की परवाह किए बिना राही की रक्षा करती है।
राही मदद के लिए रात के अंधेरे में आवाज़ लगाती है और तभी एक व्यक्ति वहां आता है और उसकी मदद करता है। इस दौरान अनुपमा पर भगवान कृष्ण की कृपा होती है और वो सुरक्षित रहती है। इसके बाद अनुपमा और राही के बीच कई इमोशनल और दिल छू लेने वाले सीन दिखाई देते हैं।
राही को इस दौरान एहसास होता है कि उसकी मां उसे कितना प्यार करती हैं और अनुपमा भी अपनी बेटी से कहती हैं कि “अनुज आधे तुझमें बसते हैं और आधे मुझमें, क्यों ना हम दोनों मिलकर अनुज को पूरा कर दें।” इसके बाद राही अपनी मां को गले लगाकर अनुपमा-राही का इमोशनल मिलन होता है।
प्रकाश और सोनू को मिली सजा
शो में दूसरी कहानी में प्रकाश भाऊ और सोनू की करतूतों का पर्दाफाश होता है। अनुपमा और उनकी टीम गांव के सामने दोनों को जलील करते हैं, जिसमें प्रकाश की पत्नी भी शामिल होती हैं। इस कार्रवाई के बाद गांव वाले प्रकाश से मुक्त होकर राहत महसूस करते हैं।
Anupama Serial Update: समर का छुपा रिश्ता आया सामने, ‘अनुपमा’ की कहानी में आया जबरदस्त मोड़
कोठारी हाउस में गौतम का नया ड्रामा
कोठारी हाउस में इस हफ्ते नया ट्विस्ट देखने को मिला जब गौतम एंट्री लेते हैं। वह अच्छा बनकर, चालाक लोमड़ी की तरह, प्रार्थना और अंश को नुकसान पहुँचाने का नाटक करता है। रात के अंधेरे में वह प्रार्थना की मदद करने का दिखावा करता है, जिससे प्रार्थना डर जाती है।
हालांकि, जब सभी लोग इकट्ठा होते हैं तो गौतम बताता है कि वह प्रार्थना को टूटे हुए कांच पर गिरने से बचाने की कोशिश कर रहा था। इस नाटक के चलते गौतम सबकी नजरों में अच्छा बन जाता है और वसुंधरा टिप्पणी करती हैं कि जिसे बुरा समझते थे उसने हेल्प की और जिसे ध्यान रखना चाहिए था वो सो रहा था।