साल की सबसे चर्चित रोमांटिक फिल्मों में शामिल तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी आखिरकार 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। पहले रिव्यू में फिल्म को 4 स्टार मिले हैं। जानें कैसी है कहानी, म्यूजिक और एक्टिंग।

तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी (Img Source: Google)
Mumbai: साल की सबसे चर्चित रोमांटिक फिल्मों में शामिल तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी आखिरकार 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की जोड़ी वाली इस फिल्म को लेकर ट्रेलर रिलीज के बाद से ही दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा था। अब रिलीज के साथ ही फिल्म का पहला रिव्यू भी सामने आ गया है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है।
फिल्म क्रिटिक उमैर संधू ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पहला रिव्यू शेयर करते हुए इसे 4 स्टार दिए हैं। उन्होंने फिल्म को “क्लासी और क्रेज़ी रोमांटिक कॉमेडी” बताते हुए लिखा कि यह 2025 की सबसे एंटरटेनिंग लव स्टोरी फिल्मों में से एक है। उनके मुताबिक, कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे पूरी फिल्म में छाए रहते हैं और उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को बांधे रखती है।
रिव्यू में खास तौर पर फिल्म के सेकंड हाफ की तारीफ की गई है, जहां इमोशन और रोमांस का बैलेंस शानदार तरीके से दिखता है। सपोर्टिंग कास्ट के अभिनय को भी मजबूत बताया गया है।
‘Ek Deewane Ki Deewaniyat’ OTT पर रिलीज के लिए तैयार, जानें कब और कहां देख सकेंगे फिल्म?
फिल्म के गानों को पहले ही सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल चुका है। रिव्यू में भी म्यूजिक को फिल्म की बड़ी ताकत बताया गया है। खासकर “हम दोनों” गाना कहानी के भावनात्मक पहलू को और गहराई देता है। बैकग्राउंड स्कोर भी रोमांटिक मूड को बनाए रखने में मदद करता है।
फिल्म का निर्देशन समीर विद्वान ने किया है और इसे धर्मा प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म करण जौहर और कार्तिक आर्यन की जोड़ी को एक बार फिर साथ लाती है। कहानी रे (कार्तिक आर्यन) और रूमी (अनन्या पांडे) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी पहली मुलाकात एक किताबों की दुकान में होती है। वहीं से एक हल्की-फुल्की, मगर दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी आगे बढ़ती है।
फिल्म में नीना गुप्ता, जैकी श्रॉफ और टीकू तलसानिया जैसे अनुभवी कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। क्रोएशिया सहित कई इंटरनेशनल लोकेशंस पर फिल्माई गई यह मूवी विजुअली भी काफी आकर्षक बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट करीब 150 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। क्रिसमस रिलीज और पॉजिटिव फर्स्ट रिव्यू के चलते ट्रेड एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि फिल्म ओपनिंग वीकेंड पर अच्छी कमाई कर सकती है, खासकर यंग ऑडियंस के बीच।