ओटीटी पर रिलीज को तैयार तेजा सज्जा की ‘मिराई’, जानिए कब और कहां देख सकते हैं फिल्म

सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब यह बहुप्रशंसित फिल्म ओटीटी दर्शकों के लिए जल्द ही रिलीज होने जा रही है। बॉक्स ऑफिस पर 142 करोड़ की कमाई करने वाली सुपरहीरो फिल्म ‘मिराई’ अब 10 अक्टूबर 2025 से डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। फिल्म को तेलुगु समेत चार भाषाओं में देखा जा सकेगा।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 5 October 2025, 3:56 PM IST

Mumbai: तेलुगु सिनेमा के राइजिंग सुपरस्टार तेजा सज्जा ने 'हनुमान' की अभूतपूर्व सफलता के बाद एक बार फिर दर्शकों को विस्मय में डाल दिया है अपनी नई फिल्म 'मिराई' के साथ। सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब यह बहुप्रशंसित फिल्म ओटीटी दर्शकों के लिए जल्द ही रिलीज होने जा रही है।

फिल्म 'मिराई' ने सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर प्यार बटोरा और अब यह 10 अक्टूबर 2025 से डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि कर दी है। इसे तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि हिंदी वर्जन दो महीने बाद रिलीज किया जाएगा।

‘मिराई’ की कहानी: पौराणिकता और विज्ञान का मेल

‘मिराई’ की कहानी दर्शकों को सम्राट अशोक के युग में ले जाती है, जहां वह युद्ध और विनाश के बाद अपनी दैवीय शक्तियों को नौ पवित्र ग्रंथों में विभाजित कर देते हैं। इन ग्रंथों की सुरक्षा की जिम्मेदारी नौ योद्धाओं को दी जाती है जो पीढ़ी दर पीढ़ी इस विरासत को संभालते हैं।

तेजा सज्जा की फिल्म देगी ओटीटी पर देगी दस्तक

कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एक खतरनाक तांत्रिक महावीर लामा, इन ग्रंथों को हासिल कर अमरता प्राप्त करना चाहता है और खुद को भगवान घोषित करने की साजिश रचता है। ऐसे में कहानी एक नए योद्धा की तलाश पर केंद्रित होती है, जो इस बुराई का सामना कर सके।

OTT Release: इस हफ्ते ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही हैं कई फिल्में और सीरीज, नोट कर लें रिलीज डेट्स और प्लेटफॉर्म

बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

‘मिराई’ ने सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्डवाइड ₹142 करोड़ और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ₹109 करोड़ की कमाई की। फिल्म की जबरदस्त विजुअल क्वालिटी, दमदार एक्शन सीक्वेंस और भावनात्मक गहराई ने इसे सिर्फ एक सुपरहीरो फिल्म नहीं, बल्कि एक सिनेमाई अनुभव बना दिया।

निर्देशन और निर्माण

फिल्म का निर्देशन किया है कार्तिक घट्टामनेनी ने, जिन्होंने भारतीय पौराणिकता को मॉडर्न सुपरहीरो स्टाइल में बड़े परदे पर पेश किया। इसे 'पीपल मीडिया फैक्टरी' के बैनर तले टीजी विश्व प्रसाद और कृति प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की प्रोडक्शन वैल्यू और वीएफएक्स वर्क इंटरनेशनल लेवल का माना जा रहा है।

Maa: काजोल की ब्लॉकबस्टर फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट तय, जानें कहां और कब देख सकते हैं

ओटीटी रिलीज से बढ़ेगी पहुंच

अब जब ‘मिराई’ ओटीटी पर आने जा रही है, तो उन दर्शकों को भी यह अनुभव मिलेगा जो किसी वजह से इसे थिएटर में नहीं देख सके। डिज्नी+ हॉटस्टार पर इसकी स्ट्रीमिंग से फिल्म की पहुंच देशभर के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय दर्शकों तक भी बढ़ेगी।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 5 October 2025, 3:56 PM IST