Site icon Hindi Dynamite News

SRK Birthday: शाहरुख खान शाही अंदाज में माना रहे अपना 60वां जन्मदिन, मन्नत में पहुंचीं फिल्मी दुनिया की ये बड़ी हस्तियां

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने 2 नवंबर को अपना 60वां जन्मदिन अलीबाग में सेलिब्रेट किया। मन्नत में रेनोवेशन चलने के कारण उन्होंने पार्टी अपने फार्महाउस में रखी। इस मौके पर रानी मुखर्जी, करण जौहर, फराह खान, अनन्या पांडे और नव्या नवेली नंदा जैसे सितारे शामिल हुए।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
SRK Birthday: शाहरुख खान शाही अंदाज में माना रहे अपना 60वां जन्मदिन, मन्नत में पहुंचीं फिल्मी दुनिया की ये बड़ी हस्तियां

Mumbai: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान 2 नवंबर को 60 साल के हो गए हैं। हर साल की तरह इस बार भी उनके जन्मदिन का जश्न चर्चा में है, लेकिन खास बात यह रही कि इस बार उन्होंने मुंबई के बजाय अलीबाग में सेलिब्रेशन किया। दरअसल, शाहरुख के मशहूर बंगले ‘मन्नत’ में रेनोवेशन का काम चल रहा है, जिसके चलते उन्होंने पार्टी अपने लग्जरी अलीबाग फार्महाउस में रखी।

मन्नत के बाहर उमड़ी फैंस की भीड़

हालांकि शाहरुख अलीबाग में थे, लेकिन मुंबई में उनके बंगले मन्नत के बाहर हजारों फैंस जमा हुए। देर रात लोगों ने मोबाइल फ्लैशलाइट्स और पोस्टर लेकर अपने पसंदीदा स्टार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। शाहरुख ने भी सोशल मीडिया पर फैंस का धन्यवाद करते हुए कहा, “आप सबका प्यार ही मेरी असली ताकत है।”

करण जौहर और रानी मुखर्जी की खास मौजूदगी

शाहरुख के करीबी दोस्त करण जौहर ने पार्टी से कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वे रानी मुखर्जी के साथ सेल्फी लेते नजर आए। करण ने व्हाइट शर्ट पहनी थी, जबकि रानी ग्रीन कलर के ड्रेस में दिखीं। फोटो देखकर फैंस ने दोनों की दोस्ती की तारीफ की। पार्टी में अनन्या पांडे भी नजर आईं, जो करण के साथ पोज देती दिखीं।

फराह खान ने ऐसे किया विश

फिल्ममेकर फराह खान ने भी अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वे शाहरुख के साथ नजर आ रही हैं। एक फोटो में फराह शाहरुख को किस करती दिखीं, तो दूसरी में दोनों एक-दूसरे को गले लगा रहे हैं। फराह ने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे किंग! अगले 100 साल और राज करो।”

इन फोटोज में बैकग्राउंड में सुहाना खान और आर्यन खान की तस्वीरें भी नजर आईं, जिससे साफ है कि यह पार्टी शाहरुख के परिवार के फार्महाउस की थी।

शाहरुख खान ने किया खुलासा: IIT पास करने के बाद SRK ने चुना इकोनॉमिक्स, क्या यही बना सुपरस्टार बनने की वजह?

कैजुअल लुक में नजर आए शाहरुख खान

पार्टी की फोटोज में शाहरुख ग्रे कलर की लूज टी-शर्ट, जीन्स और कैप में नजर आए। वहीं फराह खान ने पिंक टॉप और ब्लैक ट्राउजर पहना था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेलिब्रेशन में शाहरुख के क्लोज फ्रेंड्स करण जौहर, फराह खान, रानी मुखर्जी, नव्या नवेली नंदा और कुछ फैमिली मेंबर्स शामिल हुए।

शाहरुख खान बेटी सुहाना के साथ शिरडी साईबाबा मंदिर पहुंचे

फैंस को मिला छोटा तोहफा

भले ही इस बार शाहरुख ने पब्लिकली कोई बड़ा इवेंट नहीं किया, लेकिन उनके फैंस को जल्द ही बड़ा गिफ्ट मिलने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख जल्द ही अपनी अगली फिल्म के अनाउंसमेंट की तैयारी कर रहे हैं, जो 2025 में रिलीज हो सकती है।

Exit mobile version