Site icon Hindi Dynamite News

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में नया मोड़, नॉयना ने मिहिर को थमाए तलाक के पेपर्स, क्या तुलसी की बढ़ेंगी मुश्किलें?

टीवी का लोकप्रिय शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अब नए ट्विस्ट और ड्रामे से भरने वाला है। तुलसी जहां अपने परिवार को बचाने की कोशिश कर रही है, वहीं नॉयना मिहिर की जिंदगी में अपनी जगह बनाने के लिए बड़ा कदम उठाने वाली है। शो में जल्द ही भारी धमाका देखने को मिलेगा।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में नया मोड़, नॉयना ने मिहिर को थमाए तलाक के पेपर्स, क्या तुलसी की बढ़ेंगी मुश्किलें?

Mumbai: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में अब तक दिखाया गया कि तुलसी लगातार अपने परिवार को बचाने की कोशिश कर रही है। लेकिन हालात ऐसे बनते जा रहे हैं कि अब उसकी अपनी जिंदगी बर्बाद होती नजर आ रही है। नॉयना ने मिहिर की जिंदगी में तुलसी की जगह लेने का मन बना लिया है, जिससे तुलसी के सामने नई परेशानी खड़ी हो गई है।

नॉयना का इजहार और नया कदम

शो के ताजा एपिसोड्स में दिखाया गया कि नॉयना ने आखिरकार अपने दिल की बात मान ली है। उसने खुद स्वीकार किया है कि उसे मिहिर से प्यार हो गया है। हालांकि मिहिर की तरफ से ऐसा कोई भाव नहीं है। इसी बीच नॉयना अब मिहिर के सामने तलाक के पेपर्स लाकर रख देगी। वह कहेगी कि ऐसे रिश्ते को खत्म कर देना चाहिए जिसमें रोज लड़ाई-झगड़े हों।

मिहिर पर बढ़ा दबाव

नॉयना की इस हरकत से मिहिर मुश्किल स्थिति में फंस जाएगा। हालांकि मिहिर तुलसी के साथ है, लेकिन नॉयना हर हाल में दोनों को अलग करना चाहती है। यह कदम नॉयना के लिए आसान नहीं होगा क्योंकि तुलसी और मिहिर का रिश्ता अब भी मजबूत है।

तुलसी और मिहिर का रिश्ता

परिधि का नया ड्रामा

दूसरी तरफ शो में परिधि की कहानी भी दिलचस्प मोड़ ले रही है। आने वाले एपिसोड में दिखेगा कि परिधि की जेठानी उस पर कॉफी गिरा देगी। इससे परिधि बुरी तरह गुस्सा हो जाएगी और बदला लेने की ठान लेगी। इसी दौरान परिधि की सास भी वहां पहुंच जाएगी। परिधि अपनी सास के सामने पैसे का रौब दिखाने से पीछे नहीं हटेगी।

TRP: ‘अनुपमा’ से पिछड़ा ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, तारक मेहता और ये रिश्ता भी आगे, जानें टॉप 10 शोज के बारे में

अजय की एंट्री और विवाद

इस बीच परिधि का पति अजय वहां पहुंचकर हालात संभालने की कोशिश करेगा। लेकिन अजय पहली बार अपनी मां से ऊंची आवाज में बात करता नजर आएगा। इस ड्रामे से शो में एक नया तनाव पैदा होगा, जो आगे कहानी को और दिलचस्प बनाएगा।

नॉयना का बड़ा कदम: तुलसी का पौधा उखाड़ा

शो का सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आएगा जब नॉयना शांति निकेतन पहुंचेगी और आंगन में लगे तुलसी के पौधे को उखाड़ फेंकेगी। यह कदम तुलसी के लिए बेहद चौंकाने वाला होगा। हालांकि इस बार तुलसी अकेली नहीं पड़ेगी क्योंकि मिहिर भी उसके साथ खड़ा नजर आएगा।

TV Serial Update: क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल में नया धमाका, क्या नॉयना की वापसी से टूट जाएगा तुलसी-मिहिर का रिश्ता?

नए ट्विस्ट से बढ़ा दर्शकों का उत्साह

शो की कहानी लगातार दिलचस्प मोड़ ले रही है। तुलसी, मिहिर, नॉयना और परिधि के बीच बढ़ता ड्रामा दर्शकों को स्क्रीन से जोड़े रखेगा। खासकर नॉयना का यह कदम आने वाले एपिसोड्स में भारी हंगामा खड़ा करेगा।

Exit mobile version