Naagin 7 Villain Reveal: एकता कपूर के शो में कनिका मान की धमाकेदार एंट्री, इच्छाधारी ड्रैगन बन मचाएंगी तबाही

एकता कपूर के सुपरहिट शो नागिन 7 में विलेन का खुलासा हो गया है। कनिका मान इच्छाधारी ड्रैगन बन निगेटिव रोल में एंट्री करेंगी। जानें उनकी कास्टिंग, किरदार का ट्विस्ट और शो की पूरी स्टारकास्ट की डिटेल।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 28 December 2025, 11:30 AM IST

Mumbai: एकता कपूर का सुपरहिट टीवी शो नागिन 7 आखिरकार 27 दिसंबर से ऑन एयर हो चुका है और शुरू होते ही इसने दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा बटोर ली है। प्रियंका चौधरी और नमिक पॉल की फ्रेश जोड़ी के साथ यह सीजन पहले ही सुर्खियों में था, लेकिन अब शो के विलेन के नाम से सस्पेंस भी खत्म हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कनिका मान ‘नागिन 7’ में निगेटिव रोल निभाने जा रही हैं। खास बात यह है कि वह इस शो में इच्छाधारी ड्रैगन के किरदार में नजर आएंगी, जो कहानी में बड़ा ट्विस्ट लेकर आने वाला है।

सीक्रेट रखी गई थी कनिका मान की कास्टिंग

कनिका मान की एंट्री को जानबूझकर लंबे समय तक सीक्रेट रखा गया, ताकि दर्शकों को जोरदार सरप्राइज मिल सके। शो के शुरुआती एपिसोड्स में कनिका को एक पॉजिटिव कैरेक्टर के तौर पर दिखाया जाएगा, लेकिन बाद में उनका असली रूप सामने आएगा। यही ट्विस्ट ‘नागिन 7’ की कहानी को और ज्यादा दिलचस्प बनाएगा।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कनिका मान का किरदार नमिक पॉल के कैरेक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड से जुड़ा होगा, जिससे कहानी में इमोशन, बदला और सस्पेंस का जबरदस्त मेल देखने को मिलेगा। हालांकि, कनिका ने अभी तक अपनी कास्टिंग पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।

TV Serial: प्रियंका चाहर चौधरी का शो Naagin 7 पोस्टपोन, जानें क्या है देरी की असली वजह

दो साल बाद टीवी पर वापसी

कनिका मान टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। वह इससे पहले गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा में लीड रोल निभाकर घर-घर में मशहूर हो चुकी हैं। इसके अलावा वह फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी और चांद जलने लगा जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं। करीब दो साल बाद ‘नागिन 7’ के जरिए उनकी टीवी पर वापसी को फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज माना जा रहा है।

स्टारकास्ट ने बढ़ाया शो का क्रेज

‘नागिन 7’ में लीड रोल में प्रियंका चौधरी और नमिक पॉल नजर आ रहे हैं। इनके अलावा ईशा सिंह और करण कुंद्रा जैसे पॉपुलर स्टार्स की मौजूदगी ने शो की हाइप और बढ़ा दी है।

नागिन 7 का इंतजार बढ़ा: क्या जेनिफर विंगेट सच में निभाएंगी नागिन का किरदार, जानें वायरल फोटो के पीछे का सच

क्यों खास है नागिन 7

नागिन फ्रेंचाइजी हमेशा से अपनी रहस्यमयी कहानी, दमदार विलेन और विजुअल इफेक्ट्स के लिए जानी जाती है। इस बार इच्छाधारी ड्रैगन जैसे नए एलिमेंट को शामिल कर शो को और ज्यादा ग्रैंड बनाने की कोशिश की गई है। माना जा रहा है कि कनिका मान का निगेटिव रोल इस सीजन की सबसे बड़ी यूएसपी साबित हो सकता है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 28 December 2025, 11:30 AM IST