New Delhi: 2025 की सबसे चौंकाने वाली फिल्मों में शामिल ‘महावतार नरसिम्हा’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। अश्विन कुमार द्वारा निर्देशित इस पौराणिक एनिमेटेड फिल्म ने जहां समीक्षकों को प्रभावित किया है, वहीं दर्शकों से भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। खास बात यह है कि यह फिल्म केवल दक्षिण भाषाओं में ही नहीं बल्कि हिंदी बेल्ट में भी धड़ल्ले से कमाई कर रही है।
13 दिनों के भीतर फिल्म ने कुल ₹112.80 करोड़ की कमाई कर ली है, जिसमें हिंदी वर्जन का योगदान ₹83.55 करोड़ है। यह आंकड़ा इस बात का संकेत है कि एनिमेटेड फिल्मों के लिए भारतीय दर्शकों का नजरिया तेजी से बदल रहा है।
13 दिनों में हिंदी वर्जन की दमदार परफॉर्मेंस
फिल्म ने अपने पहले शुक्रवार को ₹1.35 करोड़ से शुरुआत की थी, लेकिन वीकेंड में कमाई में जबरदस्त उछाल आया। दूसरे वीकेंड में तो फिल्म ने ₹17.5 करोड़ तक का आंकड़ा छू लिया, जो किसी एनिमेटेड फिल्म के लिए एक बड़ा रिकॉर्ड है।
यहां फिल्म के हिंदी वर्जन का डे वाइज कलेक्शन है
- दिन 1: ₹1.35 करोड़
- दिन 2: ₹3.25 करोड़
- दिन 3: ₹6.8 करोड़
- दिन 4-7: ₹21.05 करोड़
- दूसरा वीकेंड (दिन 8-10): ₹34.5 करोड़
- दिन 11-13: ₹14.6 करोड़ (अनुमान सहित)
अब टारगेट पर है सनी देओल की ‘जाट’
2025 की टॉप 10 हिंदी फिल्मों की सूची में ‘महावतार नरसिम्हा’ अब 10वें स्थान पर काबिज है। इसका अगला लक्ष्य है सनी देओल की ‘जाट’, जिसने अब तक ₹88.72 करोड़ की कमाई की है। दोनों के बीच का अंतर महज 5 करोड़ से भी कम है और फिल्म की गति को देखते हुए यह अंतर जल्द ही मिट सकता है।
कमाई जारी, सामने है ‘वार 2’ और ‘कुली’ की चुनौती
14 अगस्त को ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वार 2’, और रजनीकांत की ‘कुली’ रिलीज होने जा रही हैं। ऐसे में ‘महावतार नरसिम्हा’ के पास कमाई के लिए अभी एक हफ्ते का सुनहरा मौका है। ट्रेड एनालिस्ट्स मानते हैं कि यह फिल्म जल्द ही 100 करोड़ क्लब में हिंदी वर्जन के साथ शामिल हो सकती है।
