Site icon Hindi Dynamite News

‘लोकाह चैप्टर 1’ ने मचाया धमाल, 15 दिन में तोड़ा रिकॉर्ड; क्या बड़े स्टार्स को पीछे छोड़ देगी ये फिल्म?

फिल्म ने रिलीज के पहले दो हफ्तों में ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया। कल्याणी प्रियदर्शन स्टारर मलयालम सुपरहीरो फिल्म ‘लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा’ ने 15 दिनों में 101.70 करोड़ की कमाई कर रिकॉर्ड बनाया। फिल्म वर्ल्डवाइड 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
‘लोकाह चैप्टर 1’ ने मचाया धमाल, 15 दिन में तोड़ा रिकॉर्ड; क्या बड़े स्टार्स को पीछे छोड़ देगी ये फिल्म?

Mumbai: कल्याणी प्रियदर्शन, नैस्लेन और सैंडी स्टारर मलयालम सुपरहीरो फिल्म ‘लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा’ दर्शकों और समीक्षकों दोनों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म ने रिलीज के पहले दो हफ्तों में ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में पहले 14 दिनों में इस फिल्म ने 97.85 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। वहीं रिलीज के 15वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 3.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 101.70 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।

इस वजह से खास है ये फिल्म

डोमिनिक अरुण द्वारा निर्देशित और दुलकर सलमान के प्रोडक्शन हाउस वेफरर फिल्म्स के तहत बनी इस फिल्म में कल्याणी प्रियदर्शन ने सुपरहीरो चंद्रा की भूमिका निभाई है। इसके अलावा अरुण कुरियन, चंदू सलीमकुमार, निशांत सागर, रघुनाथ पलेरी, नित्या श्री, विजयराघवन और सरथ सभा ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म में टोविनो थॉमस और दुलकर सलमान ने कैमियो भी किया है, जिससे इसे और आकर्षण मिला है।

लोकाह चैप्टर 1 चंद्रा (Img: Google)

कई फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड

‘लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा’ की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक इसका बजट से कई गुना ज्यादा कमाई करना है। यह फिल्म महज 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी, लेकिन 15 दिनों में ही इसने 101.70 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया। यानी इसकी लागत का तीन गुना से भी अधिक वसूल कर चुकी है। मेकर्स को उम्मीद है कि तीसरे वीकेंड पर इसकी कमाई में और तेजी आएगी, जिससे यह कई और रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

OTT Movies: दर्शकों की पहली पसंद बनीं ये फिल्में, देखें टॉप 5 में किसका दबदबा

वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म का जलवा देखने को मिला। रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा’ ने दुनिया भर में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। इसी के साथ यह 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्मों में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। पहले तीन स्थानों पर एल2: एम्पुरान, मंजुम्मेल बॉयज़ और थुडारम जैसी फिल्मों का नाम शामिल है।

इस वजह से लोकप्रिय है ये फिल्म

फिल्म की लोकप्रियता का एक बड़ा कारण इसका अनोखा सुपरहीरो विषय और मलयालम सिनेमा की उच्च गुणवत्ता है। साथ ही कल्याणी प्रियदर्शन की एक्टिंग और फिल्म की कहानी ने दर्शकों को बांधे रखा। फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स और एक्शन सीक्वेंस को भी खूब सराहा जा रहा है।

Movie: महावतार नरसिम्हा बनी इंडिया की सबसे बड़ी एनिमेशन हिट, क्या बनेगी वर्ल्डवाइड ब्लॉकबस्टर?

बॉक्स ऑफिस पर ‘लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा’ की सफलता यह साबित करती है कि क्षेत्रीय सिनेमा भी बड़े बजट और अच्छी कहानी के दम पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धमाल मचा सकता है। आने वाले समय में फिल्म के और बड़े रिकॉर्ड बनाने की संभावना है और मेकर्स व दर्शक दोनों इसकी आगे की सफलता का इंतजार कर रहे हैं।

Exit mobile version