Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: तुलसी विरानी और पूजा नए अवतार में करेंगी वापसी, जानें टीवी पर कब देख पाएंगे ये शो

भारतीय टेलीविजन का ऐतिहासिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर नए अवतार में दर्शकों के सामने आने वाला है। शो में स्मृति ईरानी और प्राची शाह अपनी पुरानी, प्रिय भूमिकाओं के साथ वापसी कर रही हैं। इसका प्रसारण 29 जुलाई से स्टार प्लस और जियो स्टार पर होगा।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 10 July 2025, 3:33 PM IST

New Delhi: भारतीय टेलीविजन इतिहास का एक यादगार शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' अब एक नए रूप में दर्शकों के बीच लौटने जा रहा है। इस शो की वापसी की घोषणा होते ही फैन्स में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। 29 जुलाई से यह शो स्टार प्लस और जियो स्टार पर प्रसारित किया जाएगा। खास बात यह है कि शो के रीबूट वर्जन में स्मृति ईरानी और प्राची शाह अपनी प्रतिष्ठित भूमिकाओं में वापसी करने जा रही हैं।

प्राची शाह एक बार फिर नजर आएंगी

स्मृति ईरानी, जिन्होंने शो में तुलसी विरानी का किरदार निभाया था, एक बार फिर उसी भूमिका में नजर आएंगी। वहीं प्राची शाह जिन्होंने पूजा हेमंत विरानी का किरदार निभाया था, शो के इस नए संस्करण में उसी भूमिका को फिर से जीवंत करेंगी।

प्राची शाह ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया, “मैं इसमें काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैंने अपने करियर की शुरुआत 25 साल पहले इसी शो से की थी। अब इतने सालों बाद उसी शो में वापसी करना मेरे लिए बहुत खास है। एकता कपूर और पूरी टीम को मेरी तरफ से ढेरों शुभकामनाएं।”

प्राची शाह (सोर्स-गूगल)

शो को लेकर स्मृति ईरानी ने कही ये बता

शो के प्रभाव के बारे में बात करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि “यह शो भले ही सालों पहले आया हो, लेकिन आज भी लोग इसे याद करते हैं। तुलसी सिर्फ एक किरदार नहीं थी, बल्कि वह एक बेटी, मां, पत्नी और दोस्त के रूप में लोगों की भावनाओं से जुड़ गई थी। उसकी ताकत और संघर्ष आज भी लाखों लोगों को प्रेरणा देता है।”

उन्होंने आगे कहा कि इस बार शो की वापसी केवल बीते समय को दोहराने के लिए नहीं है, बल्कि उन भावनाओं को फिर से जीने का मौका है जो आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं। “तुलसी अब सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि एक भावना बनकर लौट रही है,” ईरानी ने भावुक होते हुए कहा।

2000 में पहली बार प्रसारित हुआ था

एकता कपूर द्वारा निर्मित यह शो साल 2000 में पहली बार प्रसारित हुआ था और देखते ही देखते भारतीय टेलीविजन पर छा गया था। शो की मजबूत कहानी, पारिवारिक मूल्यों और सामाजिक संदेशों ने इसे एक क्लासिक बना दिया।

अब जब यह शो रीबूट वर्जन के साथ लौट रहा है, तो इससे एक बार फिर वही जादू दोहराने की उम्मीद की जा रही है।

तो तैयार हो जाइए 29 जुलाई से, जब एक बार फिर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' आपके दिलों में भावनाओं की लहरें जगा देगा, इस बार एक नई सोच और पुराने रिश्तों की मिठास के साथ।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 10 July 2025, 3:33 PM IST