Site icon Hindi Dynamite News

गौहर खान और ज़ैद दरबार के घर में गूंजी किलकारियां, क्या ज़ेहान को मिला परफेक्ट प्लेमेट?

मनोरंजन जगत से जुड़ी एक बड़ी और खुशखबर सामने आई है। बिग बॉस 7 विनर गौहर खान और उनके पति ज़ैद दरबार ने 1 सितंबर 2025 को अपने दूसरे बेटे का स्वागत किया। कपल ने सोशल मीडिया पर खुशखबरी साझा की।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
गौहर खान और ज़ैद दरबार के घर में गूंजी किलकारियां, क्या ज़ेहान को मिला परफेक्ट प्लेमेट?

Mumbai: मनोरंजन जगत से जुड़ी एक बड़ी और खुशखबर सामने आई है। बिग बॉस सीजन 7 की विजेता और जानी-मानी अभिनेत्री गौहर खान और उनके पति ज़ैद दरबार दोबारा माता-पिता बन गए हैं। 1 सितंबर 2025, सोमवार को कपल ने अपने दूसरे बेटे का स्वागत किया। इस खुशखबरी की आधिकारिक घोषणा दोनों ने 3 सितंबर को इंस्टाग्राम पर की।

इंस्टाग्राम पोस्ट से दी खुशखबरी

गौहर और ज़ैद ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी तस्वीर शेयर की, जिसमें शेर और शेरनी अपने दो शावकों के साथ नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में “Alhamdulillah” लिखा और दिल का इमोजी जोड़ा।

वहीं उनके पोस्ट में लिखा था,“बिस्मिल्लाह हिर रहमान निर रहीम। ज़ेहान 1 सितंबर 2025 को पैदा हुए अपने नन्हे भाई के साथ अपनी रियासत साझा करने को लेकर बेहद खुश है। हमारे खुश परिवार के लिए सभी के प्यार और आशीर्वाद की कामना करता हूँ। आभारी और हँसते-मुस्कुराते माता-पिता ज़ैद और गौहर।”

इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया।

फैंस और सेलेब्स की शुभकामनाएं

गौहर खान और ज़ैद दरबार की इस पोस्ट को 70 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री के कई सितारों ने भी कपल को शुभकामनाएं दीं। अभिनेत्री सादिया खातिब ने लिखा, “MUBARAK MASHA ALLAH.” वहीं, सिंगर नीति मोहन ने खुशी जताते हुए लिखा, “OMG! यह खबर सुनकर हमें बहुत खुशी हुई। आप सभी को, खासकर ज़ेहान को, बहुत-बहुत बधाई।”

गौहर खान के बेबी को फैंस और सेलेब्स की शुभकामनाएं (Img: Instagram)

पारिवारिक जीवन

गौरतलब है कि गौहर खान और ज़ैद दरबार ने दिसंबर 2020 में शादी की थी। इसके बाद मई 2023 में उन्होंने अपने पहले बेटे ज़ेहान का स्वागत किया था। इस साल अप्रैल में गौहर ने एक मजेदार वीडियो के जरिए अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। उस वीडियो में दोनों Jessie J के गाने Price Tag पर डांस करते नजर आए थे और गौहर ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था।

गौहर खान का करियर

गौहर खान ने अपने करियर में कई टीवी शोज़ और फिल्मों में शानदार काम किया है। बिग बॉस 7 की विजेता बनने के बाद उन्होंने छोटे और बड़े पर्दे दोनों पर अपनी छाप छोड़ी। हाल ही में वे टीवी सीरीज ‘फौजी 2’ में नजर आई थीं। इसके अलावा उनकी आने वाली परियोजनाओं में ‘इकरूप’ और ‘रेस 4: रीलोडेड’ शामिल हैं।

Exit mobile version