सिद्धांत चतुर्वेदी और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’ का टीजर रिलीज हो गया है। भंसाली प्रोडक्शंस की यह 90s फील वाली अधूरी प्रेम कहानी 20 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। टीजर ने रोमांस और नॉस्टैल्जिया से फैंस का दिल जीत लिया है।

दो दीवाने सहर में (Img Source: Google)
Mumbai: बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और जानी-मानी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर जल्द ही बड़े पर्दे पर एक इमोशनल लव स्टोरी के साथ नजर आने वाले हैं। दोनों की अपकमिंग फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’ का टीजर 19 जनवरी को रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म संजय लीला भंसाली की भंसाली प्रोडक्शंस और जी स्टूडियोज के बैनर तले बनी है। टीजर रिलीज होते ही फिल्म ने सोशल मीडिया पर चर्चा बटोरनी शुरू कर दी है। वजह है इसकी 90 के दशक वाली सादगी, अधूरी मोहब्बत और क्लासिक रोमांटिक फील।
करीब 1 मिनट 4 सेकंड के इस टीजर की शुरुआत में ही सिद्धांत और मृणाल एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आते हैं। गलियों, छतों और पुराने शहर के बैकड्रॉप में बुनी गई यह कहानी पुराने जमाने की रोमांटिक फिल्मों की याद दिलाती है। टीजर के साथ मेकर्स ने कैप्शन लिखा है, “क्योंकि हर ‘इश्क’ परफेक्ट नहीं होता, पर काफी होता है। इस शहर की एक ऐसी ही अधूरी लेकिन पूरी प्रेम कहानी के साक्षी बनिए।” यह लाइन ही फिल्म की थीम को बखूबी बयां कर देती है।
फिल्म का टाइटल 1977 में आई फिल्म ‘घरौंदा’ के मशहूर गाने ‘दो दीवाने शहर में’ से लिया गया है। इसी गाने की धुन पर सिद्धांत और मृणाल को टीजर में झूमते और रोमांटिक होते देखा जा सकता है। यह गाना फिल्म को एक नॉस्टैल्जिक टच देता है।
‘दो दीवाने सहर में’ का निर्देशन रवि उदयावर ने किया है, जो इससे पहले ‘मॉम’ और ‘युध्रा’ जैसी फिल्मों के लिए सराहे जा चुके हैं। उनकी फिल्मों में इमोशन्स और किरदारों की गहराई साफ नजर आती है, जो इस फिल्म के टीजर में भी झलकती है।
टीजर के अंत में फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया गया है। ‘दो दीवाने सहर में’ 20 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर इसे कड़ी टक्कर मिलने वाली है, क्योंकि शाहिद कपूर की फिल्म ‘ओ रोमियो’ 13 फरवरी 2026 को रिलीज हो रही है। शाहिद की फिल्म के टीजर ने पहले ही जबरदस्त बज़ बना दिया है, जिससे फरवरी 2026 का बॉक्स ऑफिस क्लैश काफी दिलचस्प होने वाला है।
सिद्धांत और मृणाल की फ्रेश जोड़ी, भंसाली प्रोडक्शंस का नाम और अधूरी प्रेम कहानी का इमोशनल ट्रीटमेंट ये सभी वजहें इस फिल्म को 2026 की मोस्ट अवेटेड रोमांटिक फिल्मों में शामिल कर रही हैं।
No related posts found.