Site icon Hindi Dynamite News

Box Office Collection: ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने बॉक्स ऑफिस में मचाया धमाका, जानें तीसरे दिन कितनी हुई कमाई

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने दिवाली पर बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। तीन दिनों में फिल्म ने 22.75 करोड़ रुपये की कमाई की और कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Box Office Collection: ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने बॉक्स ऑफिस में मचाया धमाका, जानें तीसरे दिन कितनी हुई कमाई

Mumbai: हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की नई फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई और धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बना रही है। फिल्म को आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की ‘थामा’ जैसी बड़ी फिल्म से कड़ी टक्कर मिलने के बावजूद इसने शानदार प्रदर्शन किया है।

शानदार ओपनिंग और मजबूत पकड़

मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन 9 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे दिन हल्की गिरावट देखने को मिली, लेकिन फिल्म ने 7.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। वहीं, तीसरे दिन यानी गुरुवार को सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह तीन दिनों में ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की कुल कमाई 22.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।

‘थामा’ से कम स्क्रीन्स के बावजूद शानदार प्रदर्शन

दिलचस्प बात यह है कि ‘थामा’ को देशभर में लगभग तीन गुना ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था, फिर भी हर्षवर्धन राणे की फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल रही। कम बजट में बनी यह फिल्म सीमित प्रमोशन के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है।

इस अक्टूबर बड़े पर्दे पर दस्तक देगी ‘एक दीवाने की दीवानियत’, रोमांस और जुनून का होगा संगम

कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ा

तीन दिनों के अंदर ही ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने इस साल रिलीज हुई कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। इनमें ‘होमबाउंड’ (4.57 करोड़), ‘द बंगाल फाइल्स’ (19.59 करोड़), ‘निकिता रॉय’ (1.28 करोड़), ‘केसरी वीर’ (1.88 करोड़), ‘द भूतनी’ (12.52 करोड़), ‘फुले’ (6.76 करोड़), ‘क्रेजी’ (14.03 करोड़), ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ (12.25 करोड़) और ‘इमरजेंसी’ (20.48 करोड़) जैसी फिल्में शामिल हैं।

दर्शकों को पसंद आ रही है हर्षवर्धन-सोनम की जोड़ी

यह पहली बार है जब हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा ने साथ काम किया है। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही दर्शक उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं। फिल्म में शाद रंधावा, सचिन खेडेकर, राजेश खेरा और अनंत महादेवन जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं।

हर्षवर्धन राणे-सोनम बाजवा की एक दीवाने की दीवानियत ने दिवाली पर की धमाकेदार ओपनिंग, नेटफ्लिक्स पर जल्द होगी रिलीज़

कहानी और निर्देशन

‘एक दीवाने की दीवानियत’ की कहानी एक पॉलिटिशियन विक्रमादित्य (हर्षवर्धन राणे) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो आजाद ख्यालों वाली लड़की अदा (सोनम बाजवा) के प्यार में पड़ जाता है। लेकिन उसका यह प्यार जुनून में बदल जाता है, जो कहानी को एक डार्क मोड़ देता है। मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म रोमांस, इमोशन और थ्रिल का मिश्रण पेश करती है।

Exit mobile version