Site icon Hindi Dynamite News

Bollywood Actress: सारा अली खान की हिट और फ्लॉप फिल्मों की पूरी लिस्ट, जानें ‘मेट्रो इन दिनों’ तक कैसा रहा करियर ग्राफ?

सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने 2018 में बॉलीवुड में कदम रखा और कम समय में ही एक चर्चित चेहरा बन गईं। उनकी फिल्मों ने कभी जबरदस्त कमाई की, तो कभी फ्लॉप का सामना करना पड़ा। आइए एक नजर डालते हैं सारा की अब तक की हिट और फ्लॉप फिल्मों पर।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Bollywood Actress: सारा अली खान की हिट और फ्लॉप फिल्मों की पूरी लिस्ट, जानें ‘मेट्रो इन दिनों’ तक कैसा रहा करियर ग्राफ?

New Delhi: सारा अली खान ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत साल 2018 में फिल्म ‘केदारनाथ’ से की थी। सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनकी ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई और हिट साबित हुई। फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग ₹102.77 करोड़ का कलेक्शन किया।

हिट फिल्म

इसी साल सारा की दूसरी फिल्म ‘सिंबा’ रिलीज हुई जिसमें वो रणवीर सिंह के साथ नजर आईं। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और करीब ₹400.19 करोड़ की कमाई कर सारा को एक नई पहचान दिलाई।

2021 में आई ‘अतरंगी रे’ में सारा ने धनुष और अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर की। डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हुई यह फिल्म हिट रही और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला।

2023 में सारा की दो फिल्में आईं, ‘गैसलाइट’, जो डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हुई और फ्लॉप रही, वहीं ‘जरा हटके जरा बचके’ में विक्की कौशल के साथ उनकी जोड़ी को काफी सराहा गया और फिल्म ने ₹115.89 करोड़ की कमाई कर हिट का तमगा पाया।

इसी साल करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में सारा का कैमियो था, जिसमें वह रणवीर सिंह के साथ एक गाने में नजर आईं।

2024 में सारा नेटफ्लिक्स फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ में नजर आईं, जिसमें पंकज त्रिपाठी और विजय वर्मा जैसे कलाकार भी थे। फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली।

फिल्म ‘स्काई फोर्स’ में सारा की जोड़ी वीर पहाड़िया के साथ नजर आई, लेकिन फिल्म का प्रदर्शन औसत रहा और लगभग ₹144 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई।

2025 में सारा मल्टीस्टारर फिल्म ‘Metro… In Dino’ में नजर आईं, जिसमें आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी और नीना गुप्ता जैसे कलाकार भी शामिल थे। फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया और यह ₹68.25 करोड़ की कमाई कर हिट रही।

फ्लॉप फिल्म

2020 में सारा ‘लव आज कल’ में कार्तिक आर्यन के साथ दिखीं। हालांकि फिल्म की जोड़ी को सराहा गया, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही और मात्र ₹52.6 करोड़ का कलेक्शन कर पाई।

साल के अंत में उनकी फिल्म ‘कुली नंबर 1’ वरुण धवन के साथ आई, लेकिन यह भी दर्शकों को पसंद नहीं आई और ओटीटी पर फ्लॉप साबित हुई।

इसी साल आई फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई, लेकिन यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और फ्लॉप रही।

Exit mobile version