Site icon Hindi Dynamite News

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने किया पर्सनल लाइफ का खुलासा, क्या शो में मिलेगा नया रिश्ता?

बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल अक्सर अपनी अमीरीगिरी और झगड़ों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने शो में अपनी पर्सनल लाइफ का बड़ा राज खोला। तान्या ने बताया कि वह दो बार प्यार में पड़ीं, लेकिन हर बार उन्हें धोखा मिला और लोगों ने उनका इस्तेमाल किया।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने किया पर्सनल लाइफ का खुलासा, क्या शो में मिलेगा नया रिश्ता?

Mumbai: बिग बॉस 19 का सफर धीरे-धीरे और दिलचस्प होता जा रहा है। इस सीजन की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में से एक तान्या मित्तल लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। घर में कदम रखते ही वह अपनी लाइफस्टाइल और अमीरीगिरी दिखाने के कारण चर्चा का विषय बन गई थीं। अक्सर घरवालों से भिड़ने वाली तान्या का हर दिन किसी न किसी कंटेस्टेंट से झगड़ा जरूर होता है।

शो में किया बड़ा खुलासा

तान्या मित्तल का आक्रामक रवैया जहां दर्शकों को एंटरटेन करता है, वहीं वह कभी-कभी अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े ऐसे राज भी खोल देती हैं जिससे सभी हैरान रह जाते हैं। हाल ही में शो में उन्होंने अपने रिश्तों को लेकर एक बड़ा खुलासा किया।

किचन में बातचीत के दौरान कंटेस्टेंट बसीर अली ने तान्या से उनकी लव लाइफ के बारे में पूछा। इस पर तान्या ने बताया कि वह अब तक दो बार प्यार में पड़ीं, लेकिन दोनों बार ही उन्हें धोखा मिला।

प्यार में मिला धोखा

बसीर के सवालों का जवाब देते हुए तान्या ने कहा कि उनके रिश्ते टूटने के पीछे उनकी कोई गलती नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘बहुत धोखे मिले हैं मुझे। सबने मेरा इस्तेमाल किया और फायदा उठाया।’

तान्या मित्तल के ब्लाउज डिजाइन्स से लें फैशन इंस्पिरेशन

तान्या के इस खुलासे से बाकी कंटेस्टेंट्स भी हैरान रह गए। बसीर ने मजाक में कहा कि अगर उनके पास दस कहानियां होतीं, तो शायद उनमें दो में उनकी गलती होती और आठ में धोखा मिलता। लेकिन तान्या ने साफ किया कि उनके सिर्फ दो रिश्ते रहे और दोनों में ही उन्हें धोखा मिला।

घरवालों ने किया मजाक

तान्या की इस बात पर कंटेस्टेंट कुनिया सदानंद ने उन्हें छेड़ते हुए कहा कि अब तो वह शादी के लायक हो चुकी हैं। इसके जवाब में तान्या ने मुस्कुराते हुए खुद को “अत्याचारी बॉस” बताया। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि वह इतनी सख्त थीं कि लोगों से तौलिया प्रेस करवाती थीं।

दर्शकों की प्रतिक्रिया

तान्या मित्तल का यह खुलासा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दर्शक उनकी पर्सनल लाइफ की बातों पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग उनकी हिम्मत की सराहना कर रहे हैं कि उन्होंने अपने दर्द को खुले तौर पर सबके सामने रखा, तो वहीं कुछ लोग इसे उनका “ड्रामा” बता रहे हैं।

Bigg Boss 19: गरमा-गरमी और इमोशंस का तड़का, जानें गौरव खन्ना ने कैसे जीता दर्शकों का दिल

Exit mobile version