तान्या मित्तल के ब्लाउज डिजाइन्स से लें फैशन इंस्पिरेशन
By: Sapna Srivastava
Img: Instagram
28 Aug 2025
तान्या मित्तल के ब्लाउज डिजाइन हर साड़ी लुक को खास बना देते हैं।
हाफ स्लीव्स ब्लाउज किसी भी हैवी या लाइटवेट साड़ी के साथ परफेक्ट
लगता है।
फुल स्लीव्स ब्लाउज कंट्रास्ट या प्लेन साड़ी के साथ स्टाइलिश टच देता है।
स्ट्रैप स्टाइल ब्लाउज पार्टी या मॉडर्न लुक के लिए बेहतरीन ऑप्शन है।
स्लीवलेस और डीप नेक ब्लाउज बनारसी साड़ी को क्लासी लुक देता है।
सेमी स्वीट हार्ट ब्लाउज डिजाइन लाइटवेट साड़ियों के साथ खूबसूरत
लगता है।
हैवी सीक्वेंस वर्क ब्लाउज सिंपल साड़ी को भी रॉयल टच देता है।
पफ स्लीव्स ब्लाउज जॉर्जेट और शिफॉन साड़ियों के साथ ट्रेडिशनल
वाइब्स लाता है।
हर मौके और हर साड़ी के लिए तान्या के ब्लाउज डिजाइन्स परफेक्ट इंस्पिरेशन हैं।
इन डिजाइन्स से आप अपने स्टाइल को और भी यूनिक बना सकती हैं।
कियारा आडवाणी के साड़ी लुक्स, जिस पर फिदा हुए फैंस