Bigg Boss 19: जैस्मीन सैंडल और शान की धमाकेदार एंट्री, वीकेंड का वार में दिवाली गिफ्ट ने घरवालों को किया इमोशनल

‘बिग बॉस 19’ का वीकेंड वार खास रहा। जैस्मीन सैंडल और शान की एंट्री, थामा फिल्म की स्टार कास्ट, और दिवाली गिफ्ट ने कंटेस्टेंट्स को इमोशनल कर दिया। नेहल, फरहाना और शहनाज ने अपने परिवार के मैसेज देख आंसू बहाए।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 20 October 2025, 12:00 PM IST

Mumbai: 'बिग बॉस 19' में इस वीकेंड का वार दर्शकों के लिए बेहद खास रहा। शो की शुरुआत तरस फेम सिंगर जैस्मीन सैंडल के एंट्री से हुई। जैस्मीन इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'थामा' के गाने 'पॉइजन बेबी' को लेकर चर्चा में हैं। सिंगर ने घरवालों के साथ अपने लेटेस्ट एल्बम 'लीगल रॉबरी' के गाने शेयर किए, जिससे घर में उत्साह का माहौल बन गया। इसके बाद मंच पर पहुंचे सिंगर शान, जिन्होंने कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत और मस्ती की।

थामा स्टार कास्ट ने बढ़ाया उत्साह

इस वीकेंड वार में अपकमिंग फिल्म 'थामा' की स्टार कास्ट भी शो में पहुंची। आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सलमान खान की जगह आधा शो होस्ट किया और घरवालों के साथ गेम्स खेले।

नो-एविक्शन और दिवाली गिफ्ट का सरप्राइज

इस हफ्ते चार कंटेस्टेंट्स गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी, नीलम गिरी और मालती चहर नॉमिनेट हुए थे। लेकिन शो पर आए शान ने बिग बॉस की तरफ से सभी को नो-एविक्शन का उपहार दिया। यानी इस हफ्ते कोई भी कंटेस्टेंट घर से बाहर नहीं हुआ।

21 साल में बनी करोड़ो रुपये की मालकिन, अब बिग बॉस 19 में एंट्री, जानें कौन हैं अशनूर कौर

कंटेस्टेंट्स के लिए परिवार के संदेश

दिवाली गिफ्ट के तौर पर कंटेस्टेंट्स को अपने परिवार से जुड़े वीडियो मैसेज मिले। नेहल चूड़ासमा ने अपने भाई का वीडियो मैसेज देखा और भावनाओं से फूट-फूटकर रो पड़ीं। वहीं, फरहाना भट्ट ने अपनी मां की बातें सुनकर इमोशनल हो गईं। शहनाज गिल ने अपने भाई शहबाज को प्यार और सलाह दी कि वह अपने गेम पर फोकस करें। शहबाज भी अपनी बहन की बातें सुनकर भावुक हो गए।

अभिषेक और अशनूर की बातचीत पर परिवार की सलाह

इसके अलावा अभिषेक बजाज की बहन एकता बजाज ने वीडियो मैसेज के जरिए अशनूर कौर को सुझाव दिया कि वह अभिषेक से थोड़ा धीमे लहजे में बात करें। मालती चहर की फैमिली ने भी उन्हें सलाह दी कि वे अपने गेम में और बेहतर प्रदर्शन करें।

TRP list: ‘बिग बॉस 19’ को पीछे छोड़ टीवी दर्शकों की पहली पसंद बनीं ‘अनुपमा’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी

दर्शकों के लिए इमोशनल अनुभव

इस एपिसोड ने दर्शकों को मनोरंजन और इमोशन दोनों का अनुभव कराया। घरवालों और उनके परिवार के बीच का यह जुड़ाव दर्शकों के लिए दिल छू लेने वाला रहा। गेम्स, गाने और परिवार के मैसेज ने घर में उत्सव का माहौल बना दिया।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 20 October 2025, 12:00 PM IST