Site icon Hindi Dynamite News

Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में छाए अमाल मलिक और प्रणीत मोरे, फेंस बोले- स्क्रिप्टेड है शो

बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में एंटरटेनमेंट के साथ-साथ कई सवाल भी खड़े हुए। अमाल मलिक की एंट्री ने शो को म्यूजिकल टच दिया, जबकि कंटेस्टेंट प्रणीत मोरे ने अपने एटीट्यूड और गेमप्ले से सुर्खियां बटोरीं। दर्शकों के बीच सबसे बड़ी चर्चा यही रही कि क्या बिग बॉस अब स्क्रिप्टेड हो गया है।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में छाए अमाल मलिक और प्रणीत मोरे, फेंस बोले- स्क्रिप्टेड है शो

Mumbai: बिग बॉस 19 एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है। इस बार वीकेंड का वार एपिसोड में एंटरटेनमेंट, ड्रामा और सवाल तीनों का मिश्रण देखने को मिला। शो की शुरुआत हमेशा की तरह सलमान खान के मजेदार अंदाज से हुई, लेकिन जैसे-जैसे एपिसोड आगे बढ़ा, दर्शकों के बीच बहस छिड़ गई कि क्या बिग बॉस अब पहले से ज्यादा स्क्रिप्टेड होता जा रहा है।

अमाल मलिक की एंट्री ने बढ़ाया चार्म

इस एपिसोड की सबसे बड़ी हाइलाइट रही सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक की एंट्री। उन्होंने अपनी म्यूजिक जर्नी को शेयर किया और बताया कि कैसे बिग बॉस जैसे शो से पॉपुलैरिटी और फैनबेस को एक नया आयाम मिलता है। उनकी मौजूदगी ने वीकेंड का वार को हल्का-फुल्का और म्यूजिकल बना दिया। हालांकि, फैंस ने यह सवाल जरूर उठाया कि सलमान ने अमाल से जुड़ी किसी भी कॉन्ट्रोवर्सी या पर्सनल टॉपिक पर बात क्यों नहीं की।

प्रणीत मोरे बने चर्चा का विषय

दूसरी तरफ, कंटेस्टेंट प्रणीत मोरे ने अपने फियरी एटीट्यूड और स्मार्ट स्ट्रेटेजीज़ से पूरा ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उनका कॉन्फिडेंस और बोल्डनेस साफ दिखा कि वे शो में लंबी रेस के खिलाड़ी बन सकते हैं। सोशल मीडिया पर भी प्रणीत की जमकर चर्चा हुई और कई फैंस ने उन्हें शो का रियल एंटरटेनर बताया।

Bigg Boss 19: गरमा-गरमी और इमोशंस का तड़का, जानें गौरव खन्ना ने कैसे जीता दर्शकों का दिल

क्या बिग बॉस 19 है स्क्रिप्टेड?

एपिसोड के बाद सबसे बड़ा सवाल यही उठ खड़ा हुआ कि क्या बिग बॉस 19 वाकई स्क्रिप्टेड है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने लिखा कि एपिसोड का फ्लो और कंटेस्टेंट्स की बातचीत पहले से तय लग रही थी। वहीं, कुछ ने यह भी कहा कि सलमान खान ने कई मुद्दों को नजरअंदाज किया, जिससे संदेह और गहरा गया।

हालांकि, बिग बॉस हमेशा से ही कॉन्ट्रोवर्सीज का हिस्सा रहा है और दर्शकों की राय भी बंटी हुई नजर आती है। कुछ लोगों का मानना है कि शो पूरी तरह रियल है और ड्रामा इसकी नेचर का हिस्सा है, जबकि अन्य इसे पूरी तरह से स्क्रिप्टेड बता रहे हैं।

Bigg Boss 19 ग्रैंड प्रीमियर: कब और कहां देखें सलमान खान का शो? जानें पूरी जानकारी

दर्शकों की प्रतिक्रिया

फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्ट किया। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #BiggBossScripted और #PranitMore जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे। जहां एक ओर अमाल मलिक को शो में देखकर दर्शक खुश दिखे, वहीं प्रणीत के बोल्ड गेमप्ले ने भी काफी तारीफें बटोरीं।

Exit mobile version