Site icon Hindi Dynamite News

Amit Bhadana: यूट्यूबर अमित भड़ाना अब नजर आएंगे फिल्मों में, जानें क्या है उनकी पहली फिल्म का नाम

भारत के लोकप्रिय यूट्यूबर अमित भड़ाना ने अपनी पहली थिएट्रिकल फिल्म 'पेपर लीक' का ऐलान किया। 31वें जन्मदिन से एक दिन पहले पोस्टर शेयर कर उन्होंने फैंस को खुशखबरी दी। यूट्यूब पर 2.45 करोड़ सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 98 लाख फॉलोअर्स के साथ अमित का फिल्म डेब्यू चर्चा में है।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Amit Bhadana: यूट्यूबर अमित भड़ाना अब नजर आएंगे फिल्मों में, जानें क्या है उनकी पहली फिल्म का नाम

Bulandshahr: भारत के बड़े यूट्यूबर्स में गिने जाने वाले अमित भड़ाना पिछले 8 सालों से यूट्यूब पर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। साल 2017 में उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था और आज उनके करोड़ों फैंस हैं। यूट्यूब में अपनी सफलता के बाद अब अमित भड़ाना सिल्वर स्क्रीन पर भी नजर आने वाले हैं।

फिल्म ‘पेपर लीक’ की घोषणा

7 सितंबर को अमित भड़ाना का 31वां जन्मदिन है और उनके बर्थडे से ठीक एक दिन पहले उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘पेपर लीक’ का ऐलान किया। फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसमें एक क्लासरूम का दृश्य दिखाई दे रहा है। पोस्टर में टीचर बच्चों को पढ़ाते हुए दिख रहे हैं और स्टूडेंट्स क्लासरूम में बैठे हैं। एक लड़का स्कूल बैग टांगे खड़ा है, जो फिल्म के कॉमिक या सामाजिक अंदाज को दर्शाता है।

अमित भड़ाना का संदेश

पोस्टर शेयर करते हुए अमित ने लिखा, ‘जन्मदिन के शुभ अवसर पर ये तोहफा मेरी तरफ से आपको। ‘पेपर लीक’ मेरी पहली थिएट्रिकल फिल्म का पोस्टर।” उन्होंने आगे लिखा, “मैं विद्यार्थी हूं या विद्या की अर्थी पर हूं।’

इसके साथ ही उन्होंने फैंस को अपनी फिल्म के लिए समर्थन देने की अपील की, “इस फिल्म से हमें सारे रिकॉर्ड तोड़ने हैं और पूरे देश को ये फिल्म दिखानी है। ये काम आप सबके प्यार के बिना संभव नहीं होगा। आप सभी का साथ चाहिए हर कदम पर। लव यू। हर हर महादेव।”

फिल्म की रिलीज डेट अभी अनसुलझी

हालांकि, अमित ने अभी यह नहीं बताया कि फिल्म कब रिलीज होगी। फैंस के बीच उत्सुकता और एक्साइटमेंट बढ़ गया है।

अमित भड़ाना के सोशल मीडिया फॉलोअर्स

अमित भड़ाना यूट्यूब और सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर 24.5 मिलियन (2 करोड़ 45 लाख) सब्सक्राइबर हैं। इंस्टाग्राम पर भी उनकी फैन फॉलोइंग मजबूत है, जहां 9.8 मिलियन (98 लाख) फॉलोअर्स हैं। यूट्यूब और सोशल मीडिया पर मिली सफलता अमित के फिल्म डेब्यू के लिए भी उत्साह बढ़ा रही है।

कहां के रहने वाले है अमित भड़ाना?

लोकप्रिय यूट्यूबर अमित भड़ाना का जन्म 7 सितंबर 1994 को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुआ था। उन्होंने अपने मनोरंजक और relatable वीडियो से युवाओं के बीच खास पहचान बनाई। अमित भड़ाना आज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक बड़ा नाम हैं और लाखों फॉलोअर्स के पसंदीदा कंटेंट क्रिएटर बने हुए हैं।

Exit mobile version