श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट की नेटवर्थ में बड़ा फर्क, कौन है सबसे ज्यादा अमीर?

अंबानी परिवार की बहुएं श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट सुर्खियों में रहती हैं। दोनों की नेटवर्थ में बड़ा अंतर है। यह फर्क सिर्फ संपत्ति तक ही सीमित नहीं, बल्कि उनके लाइफस्टाइल, निवेश और व्यक्तिगत पसंद में भी नजर आता है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 13 October 2025, 4:58 PM IST

Mumbai: अंबानी परिवार की बहुएं हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं। श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट दोनों ही समाज और फैशन की दुनिया में अपनी पहचान बना चुकी हैं, लेकिन उनके नेटवर्थ में बड़ा अंतर है। यह फर्क सिर्फ संपत्ति तक ही सीमित नहीं, बल्कि उनके लाइफस्टाइल और निवेश की रणनीतियों में भी दिखाई देता है।

फैन्स और मीडिया दोनों ही इसे लेकर उत्सुक हैं कि आखिर दोनों बहुओं की संपत्ति में इतना अंतर क्यों है। जानिए, कैसे उनकी व्यक्तिगत पसंद, परिवारिक सपोर्ट और निवेश ने तय किया उनका वर्चस्व।

अनिल अंबानी के करीबी अधिकारी अशोक कुमार पाल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार; जानें इस बार क्या है नया कांड?

श्लोका मेहता की नेटवर्थ

श्लोका मेहता, मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की पत्नी, एक प्रसिद्ध बिजनेसवुमन हैं। श्लोका का एकेडमिक बैकग्राउंड और पेशेवर उपलब्धियां उनके शानदार करियर को दर्शाती हैं। उन्होंने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से शिक्षा प्राप्त की और फिर प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से एंथ्रोपोलॉजी में डिग्री हासिल की।

अंबानी परिवार की बड़ी बहु श्लोका मेहता (सोर्स- गूगल)

श्लोका वर्तमान में रोजी ब्लू इंडिया*में निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। उनके प्रोफेशनल करियर के अलावा, श्लोका मेहता का व्यक्तिगत जीवन भी सुर्खियों में रहता है। श्लोका मेहता की नेटवर्थ लगभग 149 करोड़ रुपये है, जो उन्हें अंबानी परिवार की एक प्रमुख सदस्य बनाता है।

राधिका मर्चेंट की नेटवर्थ

राधिका मर्चेंट, मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की पत्नी, भी एक प्रतिष्ठित और सफल महिला हैं। राधिका ने अपनी स्कूली शिक्षा कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल और इकोले मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल से पूरी की और फिर बीडी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल से इंटरनेशनल बैकलॉरिएट में डिप्लोमा किया।

अंबानी परिवार की छोटी बहु राधिका मर्चेंट (सोर्स- गूगल)

वह एनकोर हेल्थकेयर में निदेशक के रूप में कार्यरत हैं और अपनी व्यवसायिक जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाती हैं। हालांकि, राधिका मर्चेंट की नेटवर्थ 10 करोड़ रुपये आंकी गई है, जो श्लोका मेहता के मुकाबले काफी कम है।

अनंत अंबानी और राधिका से हुई इन्फ्लुएंसर प्रियंका मेहता की मुलाकात, Photos हुईं वायरल; आप भी देखें

कौन है सबसे ज्यादा अमीर ?

अगर हम दोनों बहुओं की नेटवर्थ की तुलना करें तो श्लोका मेहता इस मामले में कहीं आगे हैं। श्लोका की नेटवर्थ लगभग 149 करोड़ रुपये है, जबकि राधिका मर्चेंट की नेटवर्थ सिर्फ 10 करोड़ रुपये है। यह अंतर उनके व्यक्तिगत और पेशेवर कार्यों के परिणामस्वरूप है।

श्लोका मेहता का प्रोफाइल बड़े बिजनेस और शिक्षा संस्थानों से जुड़ा है, जो उनकी संपत्ति के आंकड़े को प्रभावी रूप से बढ़ाता है। वहीं, राधिका मर्चेंट का फोकस हेल्थकेयर और अन्य व्यावसायिक क्षेत्र में है, लेकिन उनकी संपत्ति का आंकड़ा श्लोका के मुकाबले काफी कम है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 13 October 2025, 4:58 PM IST