Site icon Hindi Dynamite News

अजय देवगन की धमाकेदार वापसी: ‘सन ऑफ सरदार 2’ का टीजर रिलीज, स्कॉटलैंड में मचाएंगे बवाल

अजय देवगन एक बार फिर 'सन ऑफ सरदार 2' में जस्सी बनकर दर्शकों को हंसाने और एक्शन का तड़का लगाने आ रहे हैं। टीजर रिलीज के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया गया है।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
अजय देवगन की धमाकेदार वापसी: ‘सन ऑफ सरदार 2’ का टीजर रिलीज, स्कॉटलैंड में मचाएंगे बवाल

मुंबई: बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का टीजर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है। टीजर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा की गई है, जिससे फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया है।

दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप

‘सन ऑफ सरदार 2’ साल 2012 में आई सुपरहिट फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है। उस फिल्म में अजय देवगन ने जस्सी का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी। अब एक बार फिर वही किरदार एक नए ट्विस्ट के साथ स्कॉटलैंड में नजर आने वाला है।

कहानी में नयापन और मजेदार मोड़

टीजर की शुरुआत में ही हंसी का जबरदस्त तड़का लगाया गया है। जस्सी यानी अजय देवगन इस बार एक विदेशी शादी के चक्कर में उलझ जाते हैं, जिससे कहानी में नयापन और मजेदार मोड़ आते हैं। एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर इस टीजर ने फैंस को खूब हंसाया। खास तौर पर डायलॉग “13 साल पहले ले गई” और “पाजी कदी हंस भी लिया करो” पर यूजर्स सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन (सोर्स-इंटरनेट)

फिल्म रिलीज डेट

टीजर में दिवंगत अभिनेता मुकुल देव की भी एक झलक दिखाई गई, जिसे देखकर फैंस भावुक हो गए। उनके चाहने वालों के लिए यह एक इमोशनल सरप्राइज रहा। इस फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है और इसे 25 जुलाई 2025 को थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा। अजय देवगन ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से टीजर शेयर कर यह जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा – “जस्सी वापस आ गया है, इस बार स्कॉटलैंड में मचेगा बवाल!”

पंजाबी तड़का बरकरार

फिल्म के टीजर से साफ है कि इसमें पंजाबी तड़का बरकरार रहेगा, लेकिन इस बार लोकेशन विदेशी है। इससे न सिर्फ कहानी में नयापन आएगा बल्कि विजुअल्स भी दर्शकों को आकर्षित करेंगे।

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘सन ऑफ सरदार 2’ अपने पहले पार्ट जैसी ही सफलता हासिल कर पाएगी या नहीं। लेकिन अजय देवगन के फैंस को तो यह फिल्म पहले ही पसंद आने लगी है। सोशल मीडिया पर लगातार इस फिल्म को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।

13 साल बाद जस्सी की वापसी को लेकर हर किसी की नजरें अब 25 जुलाई पर टिकी हैं, जब यह फिल्म बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।

Exit mobile version